नागपुर: कोराडी में दोबारा अमृत कलश यात्रा, सरकारी निधि से राजनीति चमकाने का आरोप

कोराडी में दोबारा अमृत कलश यात्रा, सरकारी निधि से राजनीति चमकाने का आरोप
  • सरकारी निधि से राजनीति चमकाने का आरोप
  • कोराडी में दोबारा अमृत कलश यात्रा

डिजिटल डेस्क, नागपुर. ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के अंतर्गत कोराडी में पहले तहसील स्तर पर अमृत कलश यात्रा निकाली गई। अब दोबारा 21 अक्टूबर को जिला स्तरीय अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया है। विधायक टेकचंद सावरकर के पत्र पर जिला परिषद ने आयोजन किया है। सीईओ ने अपने स्तर से बीडीओ को पत्र भेजकर आयोजन के निर्देश दिए। एक ही जगह दूसरी बार आयोजन किए जाने पर जिला परिषद अध्यक्ष मुक्ता कोकड्डे तथा उपाध्यक्ष कुंदा राऊत ने आपत्ति दर्ज की। उन्होंने इस आयोजन को राजनीति से प्रेरित बताया। सत्ता का दुरुपयोग कर सरकारी निधि से राजनीति चमकाने का आरोप लगाया।

डीपीडीसी से 10 लाख खर्च

उपाध्यक्ष राऊत ने बताया कि इस आयोजन पर नावीण्यपूर्ण योजना अंतर्गत डीपीडीसी से 10 लाख रुपए खर्च किया जा रहा है। डीपीडीसी की अभी तक मंजूरी नहीं है। मौखिक आदेश पर खर्च कर हैरत में डाल दिया है।

महिला बचत समूह आमंत्रित

अमृत कलश यात्रा में जिले के महिला बचत समूहों को आमंत्रित किया गया है। महिलाओं को आयोजन में लाने के लिए कम से कम दो बसों का इंतजाम करने के सभी पंचायत समिति के बीडीओ पर एक नेता ने दबाव डालने की जानकारी मिली है।

आचार संहिता का उल्लंघन

कुंदा राऊत, उपाध्यक्ष, जिला परिषद के मुताबिक अमृत कलश यात्रा में महिला बचत समूह के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। जिस ग्राम पंचायत में चुनाव है, वहां की महिलाओं को भी बुलाया गया है। मतदाताओं को प्रभावित करने के उद्देश्य से आयोजन आचार संहिता का उल्लंघन है।

आयाेजन रद्द करें

मुक्ता कोकड्डे, अध्यक्ष, जिला परिषद के मुताबिक कोराडी में जगदंबा माता का मेला है। इस दरमियान उसी परिसर में अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया है। लाखों लोगों की भीड़ उमड़ने पर अनुचित घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। सीईओ को पत्र देकर आयोजन रद्द करने के लिए कहा है।


Created On :   21 Oct 2023 5:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story