मणिपुर की घटना पर फूटा शहरवासियों का गुस्सा

मणिपुर की घटना पर फूटा शहरवासियों का गुस्सा
  • घटना पर फूटा शहरवासियों का गुस्सा
  • मणिपुर में 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो वायरल

डिजिटल डेस्क, नागपुर | मणिपुर में 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो वायरल होने के बाद देशभर में घटना के विरोध में गुस्सा देखा जा रहा है। मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर मणिपुर के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की भी मांग की जा रही है। घटना को लेकर शनिवार को नागपुर में भी अलग-अलग जगह प्रदर्शन हुए। किसी ने संविधान चौक पर निषेध किया, तो किसी ने वेरायटी चौक पर धरना प्रदर्शन किया। कोई जिलाधिकारी को निवेदन देने पहुंचा। नागपुर जिला कम्युनिष्ट पार्टी, वंचित बहुजन महिला आघाड़ी, नागपुर जिला एनएसयूआई, इंडियन यूनियन बैंक एससी-एसटी एम्प्लाइज एसोसिएशन, विदर्भ तेली समाज महासंघ और बहुजन रिपब्लिकन एकता मंच ने प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री और मणिपुर के मुख्यमंत्री के पोस्टर लेकर उनके खिलाफ रोष जताया गया। मुख्यमंत्री से तुरंत इस्तीफा देने की मांग कर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाए गए। शहर में दिनभर इसी तरह के प्रदर्शन चलते रहे।

Created On :   23 July 2023 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story