नागपुर: ऑटो डीलर परवेज से आयकर दफ्तर में हुई लंबी पूछताछ

ऑटो डीलर परवेज से आयकर दफ्तर में हुई लंबी पूछताछ
  • आयकर विभाग 27.50 लाख कैश कब्जे में लेगा
  • आयकर दफ्तर में हुई लंबी पूछताछ

डिजिटल डेस्क, नागपुर. आयकर विभाग ने हसनबाग के प्रॉपर्टी डीलर परवेज उर्फ पप्पू पटेल को शुक्रवार को अपने दफ्तर में बुलाकर लंबी पूछताछ की। आय के स्रोत के बारे में पूछताछ करने के अलावा उसकी पारिवारिक पृष्ठभूमि भी खंगाली। आयकर विभाग ने 27 लाख 50 हजार की नगदी अपने कब्जे में लेने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। बता दें कि, एटीएस ने हसनबाग में परवेज के आफिस व घर पर छापा मारकर 27 लाख 50 हजार रुपए जब्त किए थे। नकली नोट चलाने के संदेह में कार्रवाई हुई थी, लेकिन जांच में सभी नोट असली पाए गए। आयकर विभाग ने परवेज को सूचना पत्र देकर दफ्तर बुलाया। परवेज के परिवार के अन्य सदस्यों के आय के स्रोत भी खंगाले गए। परवेज ऑटो डीलर है, जबकि उसका बेटा प्रॉपर्टी डीलर होने की जानकारी सामने आई है। उसकी ससुराल छत्तीसगढ़़ की बताई गई। आय के स्रोत के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं देने के कारण विभाग को इनकम टैक्स चोरी होने का संदेह है। विभाग ने कैश कब्जे में लेने की कार्रवाई शुरू कर दी है। शीघ्र ही नंदनवन पुलिस को सूचना पत्र देकर यह नगदी कब्जे में ली जाएगी। परवेज के आय का एनालिसिस करने के साथ ही इनकम टैक्स वसूला जाएगा। सूत्रों ने बताया कि, इनकम टैक्स की चोरी होने की बात सामने आ रही है आैर उस दिशा में कार्रवाई की जा रही है।

Created On :   21 Oct 2023 6:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story