- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 67 मीटर धम्मध्वज से दी जाएगी...
ड्रैगन पैलेस टेम्पल: 67 मीटर धम्मध्वज से दी जाएगी बाबासाहब को सलामी
- बाबासाहब को सलामी
- 67 मीटर धम्मध्वज
डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान. धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस पर दीक्षाभूमि व ड्रैगन पैलेस टेम्पल में लाखों अनुयायी देश के कोने-कोने से आते हैं। धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस पर पूरे एक सप्ताह भर अनुयायियाें की भीड़ लगी रहती है। ड्रैगन पैलेस टेम्पल में तैयारियां पूरी हो चुकी है। यहां आने वाले लोगों के लिए आवश्यक सुविधाएं तथा कानून व सुव्यवस्था बनाए रखने पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त रहने की जानकारी ड्रैगन पैलेस टेम्पल की प्रमुख व पूर्व राज्यमंत्री अधि. सुलेखा कंुभारे ने प्रेस विज्ञप्ति में दी। 67वें धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस पर 24 अक्टूबर को सुबह 10 बजे ड्रैगन पैलेस कैम्पस दादासाहब कंुभारे परिसर स्थित डाॅ. बाबासाहब आंबेडकर सांस्कृतिक व संशोधन केंद्र में बाबासाहब की पूर्णाकृति शिल्प पर अधि. सुलेखा कुंभारे के हाथों माल्यार्पण कर 67 मीटर धम्मध्वज से सलामी दी जाएगी। यह धम्मध्वज श्रीलंका से लाया गया है। सुबह 11 बजे ड्रैगन पैलेस टेम्पल में भिक्खु संघ की उपस्थिति में विशेष बुद्धवंदना होगी। टेम्पल परिसर की आकर्षक रोशनाई से सजावट व पंचशील ध्वज लगाए गए है। 22 से 25 अक्टूबर तक सुबह 9 से रात 11 बजे तक लोगों को प्रवेश दिए जाने की जानकारी ड्रैगन पैलेस टेम्पल के व्यवस्थापक राजेश शंभरकर ने दी।
Created On :   22 Oct 2023 3:54 PM IST