नागपुर: बडग्या रहे आकर्षण का केंद्र, ज्वलंत मुद्दों पर दिया संदेश

बडग्या रहे आकर्षण का केंद्र, ज्वलंत मुद्दों पर दिया संदेश
  • मारबत बड़े उत्साह से निकली
  • उदयनिधी स्टैलिन पर भी बडग्या
  • सामाजिक विषयों पर टिप्पणी

डिजिटल डेस्क, नागपुर| पूरे भारत में सिर्फ नागपुर में लोकप्रिय परंपरा के नाम से पहचानी जाने वाली मारबत बड़े उत्साह से निकली। 143 साल की काली मारबत और 140 साल की पीली मारतब की चली आ रही परंपरा रैली की विशेषता है। इस साल काली, पीली मारबत के साथ भूरी और लाल, कुल चार मारबत रैलियां निकाली गईं। रैली में सामाजिक और राजनीतिक के ज्वलंत विषयों पर प्रहार करने वाले बड़ग्या भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे।

यहां हुआ दहन : जागनाथ बुधवारी से तर्हाणे तेली समाज की पीली, तो बारदाना मार्केट से काली मारबत निकली। हर साल की तरह इतवारी नेहरू चौक में काली और पीली मारबत का मिलन हुआ। काली और पीली मारबत का यह मिलन देखने केवल नागपुर ही नहीं, महाराष्ट्र और भारत भर से लोगो को भीड़ उमड़ी थी। रैली खत्म होने के बाद शाम को पीली मारबत का दहन नाईक तलाब तो काली मारबत का दहन लकड़गंज के हरिहर मंदिर के पास किया गया।

सामाजिक विषयों पर टिप्पणी : हर साल महापालिका, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, शहरी समस्या आदि विषयों पर बड़ग्या भी निकाले जाते हैं। इस माध्यम से सामाजिक और राजनीतिक परिस्थितियों पर टिप्पणी की जाती हैं। इस साल भी कई मंडलों ने राजकीय, सामाजिक मुद्दों पर बड़ग्या निकाले। खैरीपुरा, लालगंज के युवा शक्ति बडग्या उत्सव मंडल ने लोगों को गुमराह करने पर बडग्या निकाला। 1200 रुपए के सिलेंडर पर सरकार ने केवल 200 रुपए कम किए, इस पर बडग्या के माध्यम से टिप्पणी की।

उदयनिधी स्टैलिन पर भी बडग्या : मस्कासाथ के छत्रपति शिवाजी पार्क बडग्या उत्सव समिति ने सनातन धर्म के बारे में विवादित वक्तव्य करने वाले द्रमुक नेता तथा तामिलनाडू के मुख्यमंत्री के पुत्र उदयनिधि स्टैलिन का बडग्या आकर्षण का केंद्र बना।

रामेश्वरी से निकली मारबत : रामेश्वरी दुकानदार संघ की ओर से तान्हा पोला पर महंगाई, बेरोजगारी और डेंगू तथा समाज की बुरायियों के खिलाफ भव्य मारबत निकाली गई। बड़ी संख्या में परिसर के लोग व दुकानदार शामिल हुए। इसकी सफलता के लिए कोमल माडेवार, राजू माडेवार, गुड्डू बैस, अली खान, गुड्डू निखारे आदि ने प्रयास किए।


Created On :   17 Sept 2023 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story