गोकुलपेठ के बहुमंजिला पार्किंग प्लाजा पर रोक

गोकुलपेठ के बहुमंजिला पार्किंग प्लाजा पर रोक
स्मार्ट सिटी को काम बंद करने भेजा नोटिस

डिजिटल डेस्क, नागपुर. गोकुलपेठ बाजार में निर्माणाधीन बहुमंजिला पार्किंग प्लाजा को ब्रेक लग गया है। नासुप्र ने स्मार्ट सिटी को काम बंद करने का नाेटिस दिया है। नासुप्र सभापति मनोज कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि वहां नासुप्र शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने जा रहा है। बता दें कि गोकुलपेठ बाजार में नासुप्र की जमीन पर स्मार्ट सिटी ने बहुमंजिला पार्किंग प्लाजा का निर्माणकार्य शुरू किया है। 20 करोड़ 88 लाख रुपए का टेंडर दिया गया। निर्माणकार्य की शुरुआत भी हो गई है। अब नासुप्र का कहना है कि बिना पूर्व अनुमति के पार्किंग प्लाजा का निर्माणकार्य शुरू किया गया। बता दें कि स्मार्ट सिटी ने वीआईपी मार्ग पर पार्किंग की समस्या दूर करने के लिए यह प्रकल्प शुरू किया था। वहां 64 चार पहिया और 150 दोपहिया वाहन पार्क करने की सुविधा का नियोजन है। नागपुर स्मार्ट सिटी के संचालक मंडल ने प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

Created On :   7 Sept 2023 5:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story