अजित को वित्त विभाग मिलने पर बोले बावनकुले, समन्वय से ही बंटे हैं विभाग

अजित को वित्त विभाग मिलने पर बोले बावनकुले, समन्वय से ही बंटे हैं विभाग
  • समन्वय से ही बंटे हैं विभाग
  • बावनकुले का बयान

डिजिटल डेस्क, नागपुर. सत्तापक्ष से उठे विरोध के बाद भी अजित पवार को राज्य मंत्रिमंडल में वित्त विभाग का दायित्व मिलने को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि तीनों दलों की सहमति से ही विभागों का बंटवारा हुआ है। वित्त विभाग को लेकर किसी को नाराजगी नहीं है। विभागों के वितरण का अधिकार मुख्यमंत्री को रहता है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने तीनों दलों की सहमति से निर्णय लिया है। कोई भी विभाग छोटा बड़ा नहीं होता है। शुक्रवार को विमानतल पर बावनकुले ने पत्रकारों से चर्चा की।

राज्य में राकेट सरकार है : बावनकुले ने कहा कि मंत्रीगण संबंधित विभागों के माध्यम से राज्य के विकास को नई दिशा देंगे। राज्य मेंे राकेट सरकार है। विकास कार्य की गति तेज रहेगी। अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा, शिवसेना व राकांपा अधिक से अधिक सीट जीतने का प्रयास करेगी। भाजपा ने विधानसभा चुनाव में 152 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। शिवसेना व राकांपा के उम्मीदवारों को भी ताकत दी जाएगी। फिलहाल विधानसभा में भाजपा गठबंधन का संख्याबल 210 है। विपक्ष में केवल 78 हैं। भविष्य में भाजपा गठबंधन की ताकत अधिक रहेगी।

Created On :   15 July 2023 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story