- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बाजारगांव सर्विस रोड : बड़े खतरे ही...
बाजारगांव सर्विस रोड : बड़े खतरे ही खतरे, बस चालक की मनमानी से छात्रों का सफर डरावना
- बस चालक की मनमानी
- खतरे ही खतरे
- डरावना सफर
डिजिटल डेस्क, वाड़ी अमरावती राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव बाजारगांव प्रगति के शिखर पर है और कोई यहां शिक्षा के लिए आया है तो कोई यहां जीविकोपार्जन के लिए आया है। यहां की अनुमानित आबादी करीब 10 से 15 हजार है और बाजारगांव से सटे गांव तक लोगों का आवगमन बाजारगांव बस स्टॉप से है। इस महीने में यहां तीन दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। बाजारगांव बस स्टॉप से, शिव, सावंगा, डिगदोह, देवली, आदेगांव, पांजरा, चिचोली (पठार), उमरी, कटहलबोडी, मुरली आदि कई गांवों के यात्री और स्कूली छात्र भी बस से यात्रा करते हैं, जबकि उनमें से कुछ यहां रहते हैं अपने बच्चों को स्कूल जाने की सुविधा के लिए, कुछ स्थानीय और बाहरी लोग यहा रहते हैं और कुछ बाहरी लोग यहां किराए पर रहते हैं।
पहली बार इस सड़क से आया हूं
बस ड्राइवर, सोपान इंगले के मुताबिक जब ड्राइवर सोपान इंगले को इस बारे में पूछा गया तो जवाब दिया की मैं पहली बार इस सड़क से आया हूं और मुझे सर्विस रोड के बारे में नहीं पता, तो मैंने सर्विस रोड से बस नहीं ली क्योंकि सर्विस रोड पर बहुत सारे ट्रक थे।
मेरी बेटी रोज स्कूल जाती है
सुनिल कोल्हे, बाजारगांव के मुताबिक मेरी बेटी 8वीं कक्षा में पढ़ती है और कोंढाली के लाखोटिया भुटाडा विद्यालय में पढ़ती है। वह रोजाना बस सर्विस रोड से जाती है और वह जान मुठ्ठी में लेकर सड़क पर खड़ी होकर बस का इंतजार करती है।
Created On :   7 Sept 2023 6:38 PM IST