सीईओ के आदेश को बीईओ ने दिखाया ठेंगा

सीईओ के आदेश को बीईओ ने दिखाया ठेंगा
  • 30 से कम विद्यार्थी संख्या
  • फिर भी दो शिक्षक
  • कहीं विद्यार्थी ज्यादा है पर एक भी शिक्षक नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शिक्षा विभाग के गलत नियोजन से जिला परिषद के अनेक स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं है। वहीं 30 से कम विद्यार्थी संख्या के ऐसे भी कुछ स्कूल है, जहां दो शिक्षक कार्यरत हैं। जिला परिषद सीईओ ने 30 से कम विद्यार्थी संख्या के स्कूल में कार्यरत दो शिक्षकों में से एक शिक्षक की बिना शिक्षक के स्कूल में सेवा संलग्न करने के आदेश दिए। सीईओ के इस आदेश को गटशिक्षणाधिकारियों (बीईओ) ने अंगूठा दिखा दिया है।

शिक्षक के अभाव में अध्ययन ठप : स्कूल खुले एक महीना हो रहा है। जहां शिक्षक नहीं है, वहां अध्ययन ठप है। जहां दाे शिक्षक हैं, उनमे से किसी एक शिक्षक की बिना शिक्षक के स्कूल में सेवा संलग्न करने के सीईओ के आदेश को किसी भी बीईओ ने गंभीरता से नहीं लिया।

जिप में शिक्षकों के 809 पद रिक्त : जिला परिषद के 1515 स्कूल हैं। शिक्षकों के 4056 पद मंजूर हैं। उनमें से 809 पद रिक्त हैं। अनेक स्कूलों में गणित, विज्ञान, सामाजिक शास्त्र के शिक्षक नहीं है। जिस विषय के शिक्षक नहीं है, उनके विषय अन्य शिक्षकों को पढ़ाने पड़ रहे हैं, जिससे विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान हो रहा है।

सीईओ ने बीईओ को भेजे पत्र

शिक्षक के अभाव में अध्ययन ठप होने की खबरें प्रकाशित होने पर 3 दिन पूर्व सीईओ ने फिर से सभी बीईओ को पत्र भेजे। जिन स्कूलों की विद्यार्थी संख्या 30 से कम है और 2 शिक्षक कार्यरत है, वहां से एक शिक्षक की बिना शिक्षक के स्कूल में सेवा संलग्न करने के निर्देश दिए। दूसरे ही दिन उसकी रिपोर्ट भेजने के लिए कहा। सूत्रों ने बताया कि अभी तक किसी भी बीईओ ने शिक्षकों की सेवा संलग्न किए जाने की सीईओ को रिपोर्ट नहीं भेजी है।

आदर्श स्कूलों को भी शिक्षक की प्रतीक्षा : काटोल, सावनेर, नरखेड़, हिंगना तहसील के अनेक स्कूलों में शिक्षक नहीं है। वहीं उन्हीं तहसीलों में 30 से कम विद्यार्थी संख्या के स्कूलों में दो शिक्षक कार्यरत है। कोंढासावली, पुसागोंदी, गरमसुर, दुधाला, चिचाला-नायगांव और धोटीवाड़ा आदर्श स्कूलों में पर्याप्त विद्यार्थी संख्या के बावजूद शिक्षक की प्रतीक्षा है।

जल्द इस संबंध में दौरा

कुंदा राऊत, उपाध्यक्ष, जिला परिषद के मुताबिक सीईओ द्वारा पत्र जारी करने पर भी कम विद्यार्थी संख्या के स्कूल में कार्यरत शिक्षकों की जहां आवश्यकता है, वहां सेवा संलग्न नहीं किए जाने की जानकारी है। ऐसे स्कूलों की सूची हमारे पास है। जल्द ही अध्यक्ष, शिक्षण सभापति के साथ ऐसे स्कूलों का दौरा किया जाएगा।


Created On :   30 July 2023 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story