विदर्भ सह-संघचालक श्रीधर गाडगे ने कहा -: जाति आधारित जनगणना नहीं होना चाहिए

जाति आधारित जनगणना नहीं होना चाहिए
हेडगेवार भवन में पहुंचे भाजपा गठबंधन के मंत्री, विधायक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रेशमबाग स्थित हेडगेवार स्मृति भवन में मंगलवार को भाजपा गठबंधन के मंत्री व विधायक पहुंचे। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री अजित पवार नहीं पहुंचे। संघ की ओर से विधायक, मंत्री को पांच सूत्रीय संदेश दिया है। जाति आधारित विषमता नहीं होना चाहिए। समरसता हो। संविधान के अनुसार अधिकार का इस्तेमाल करते हैं, तो कर्त्तव्य का भी पालन हो। परिवार व्यवस्था कायम रहना चाहिए। पर्यावरण संतुलन, अात्मनिर्भर भारत अंतर्गत स्व आधारित व्यवस्था निर्माण करें।

विदर्भ सह-संघचालक श्रीधर गाडगे ने कहा कि हमें लगता है कि जाति आधारित जनगणना नहीं होनी चाहिए, क्योंकि ऐसा करने का कोई कारण नहीं है। जाति आधारित जनगणना करके हमें क्या हासिल होगा? यह गलत है। उन्होंने कहा कि हमारा स्पष्ट रुख है कि कोई असमानता, शत्रुता या झगड़ा नहीं होना चाहिए। एक सवाल पर गाडगे ने कहा कि जाति आधारित जनगणना का आरक्षण से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि आरक्षण और जाति व्यवस्था अलग-अलग मुद्दे हैं। आरक्षण का प्रावधान सामाजिक उत्थान के लिए किया गया था, इसलिए पूर्ण सामाजिक प्रगति होने तक आरक्षण जारी रहेगा, क्योंकि सभी समुदायों ने अभी तक प्रगति नहीं की है।

Created On :   20 Dec 2023 10:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story