- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मॉकड्रिल : डीजी ऑफिस ने रेलवे...
मॉकड्रिल : डीजी ऑफिस ने रेलवे स्टेशन पर टटोली सुरक्षा की नब्ज
- ट्रेन में मिला बम
- बीडीडीएस व क्यूआरटी टीम ने किया डीफ्यूज
- मॉकड्रिल में स्टेशन पर टटोली सुरक्षा की नब्ज
डिजिटल डेस्क, नागपुर. रेलवे स्टेशन पर शनिवार को रेलवे सुरक्षा बल को जानकारी मिली कि, प्लेटफार्म नं.-1 पर खड़ी ड्रन में बम रखा है। जिसके तुरंत बाद आरपीएफ, जीआरपी, सदर, बर्डी पुलिस और बीडीडीएस क्यूआरटी टीम ने एक्शन लेकर बम को डीफ्यूज किया। यह एक मॉकड्रिल थी, जो डीजी ऑफीस से सूचना मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था की नब्ज टटोलने के लिए की गई थी।
डेढ़ घंटा चली ड्रिल
जानकारी के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था को फोन कर बताया गया कि, डीआरएम ऑफीस के पीछे प्लेटफार्म नं.-1 के किनारे ट्रैक के बगल में एक गाड़ी खड़ी है, जिसमें बम रखा गया है। तुरंत ही यह संदेश कंट्रोल रूम को दिया गया। पश्चात आरपीएफ, जीआरपी के साथ शहर पुलिस व बीडीडीएस व क्यूआरटी टीम मौक पर पहुंची। डॉग स्क्वॉड की मदद से गाड़ियों की जांच की गई। डॉग ने एक गाड़ी में विस्फोटक होने के संकेत दने पर क्यूआरटी की टीम ने बम को डीफूज किया। शाम 4.30 से 6 बजे तक कुल डेढ़ घंटा यह मॉकड्रिल चली।
Created On :   9 July 2023 6:47 PM IST