बंगला तय नहीं - उप-मुख्यमंत्री पवार का नाम 6 नंबर के कॉटेज से भी हटा

बंगला तय नहीं - उप-मुख्यमंत्री पवार का नाम 6 नंबर के कॉटेज से भी हटा
  • जिला प्रशासन तय करता है
  • इसलिए चर्चा हो रही है
  • बंगला तय नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर. उपमुख्यमंत्री अजित पवार के लिए अभी तक बंगला तय नहीं हो सका है। लोक कर्म विभाग ने उपमुख्यमंत्री पवार के लिए रवि भवन में अस्थायी तौर पर कॉटेज नं. 6 अलॉट किया हुआ था। इस कॉटेज पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नाम की पट्टिका भी लगाई गई थी, लेकिन अब इस कॉटेज से उक्त पट्टिका हटाए जाने से चर्चा तेज है।

खोज जारी है

उपमुख्यमंत्री पवार के लिए नागपुर में स्वतंत्र बंगले की खोज जारी है। लोक कर्म विभाग के अभियंता इस काम मंे लगे हुए हैं। सिविल लाइन्स स्थित सह पुलिस आयुक्त बंगला और सदर स्थित मेट्रो आफिस का स्ट्रक्चर ऑडिट भी हुआ था। प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से भी इसे महफूज मान रहा था, लेकिन प्रशासन के प्रस्ताव पर सरकार ने मुहर नहीं लगाई। इस कारण उपमुख्यमंत्री का नागपुर में बंगला अभी तक तय नहीं हो सका है।

इसलिए चर्चा हो रही है

राकांपा अजित गुट नागपुर व आस-पास के जिले में अपनी पार्टी की जड़ें मजबूत करना चाहता है। इसके लिए राकांपा (अजित) के नेता बार-बार नागपुर का दौरा कर रहे हैं। अजित पवार भी नागपुर का दौरा कर सकते हैं। राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि प्रशासन पर पकड़ रखने वाले अजित पवार के लिए बंगला तो दूर, कॉटेज भी अलॉट नहीं हाे सका है।

जिला प्रशासन तय करता है

लोक कर्म विभाग के सूत्रों ने बताया कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार को अभी तक अधिकृत रूप से बंगला अलॉट नहीं हुआ है। रवि भवन के कॉटेज में उनकी अस्थायी व्यवस्था होगी। प्रोटोकॉल के तहत जिला प्रशासन जो कॉटेज तय करेगा, वह दिया जाएगा। अन्य मंत्रियों को भी कौन-सा कॉटेज दिया जाए, यह जिला प्रशासन ही तय करता है। प्रोटोकॉल में लोक कर्म विभाग हस्तक्षेप नहीं करता। 1 से 10 नंबर काटेज किसे दिया जाए, यह जिला प्रशासन यानी जिलाधीश तय करते हैं। पूरे घटनाक्रम पर पवार को नजदीक से जानने वालों का कहना है कि एन वक्त पर कॉटेज तय करना परेशानी का कारण बन सकता है।

Created On :   10 Sept 2023 4:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story