- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पुल से रेल ट्रैक पर गिरी कार, 5...
पुल से रेल ट्रैक पर गिरी कार, 5 जख्मी
- कार उड़ानपुल से सुबह 8 बजे रेलवे पटरी पर गिरी
- हादसे में 5 जख्मी
डिजिटल डेस्क, नागपुर. बुटीबोरी-बोरखेड़ी के बीच बामणी में एक कार उड़ानपुल से सुबह 8 बजे रेलवे पटरी पर गिर गई, जिससे 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना कार चालक को नींद की झपकी आने से हुई। हादसा बुटीबोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चंद्रपुर-नागपुर महामार्ग पर रविवार को तड़के हुआ।
पांचों दोस्त हैं
सूत्रों के अनुसार शाहबाज व मोहम्मद सादिक खान (32) हैदराबाद में रहते हैं। मंगला, कविशा, ब्रेनडेन मैथ्यू रेवो नागपुर निवासी हैं। तीनों हैदराबाद में नौकरी करते हैं। उक्त पांचों दोस्त हैं। शाहबाज व सादिक दोस्तों को कार क्रमांक टीएस-13 ईएन-2392 से हैदराबाद से नागपुर छोड़ने आ रहे थे। इस दौरान चंद्रपुर-नागपुर महामार्ग पर बुटीबोरी-बोरखेड़ी के बीच बामणी परिसर में बने उड़ानपुल पर कार चालक शाहबाज को अचानक नींद की झपकी लगी, जिससे उसका वाहन पर से नियंत्रण छूट गया।
तेज रफ्तार कार उड़ानपुल की रेलिंग को तोड़ते हुए करीब 40 फीट नीचे अप-डाउन रेल मार्ग के बीच जा गिरी। कार में सवार पांचों दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। घटना के दौरान कोई ट्रेन नहीं आई, अन्यथा भीषण हादसा हो सकता था। कार चकनाचूर हो चुकी थी। कार रेलवे पटरी पर गिरने की खबर मिलने पर बुटीबोरी के पुलिस निरीक्षक भीमाजी पाटील, पुलिस उपनिरीक्षक संजय खंडारे सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। सभी घायलों को बुटीबोरी स्थित माया अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कार चालक शाहबाज उर्फ यूसुफ वल्द सैयद मिनाज (30) हैदराबाद, मंगला दिलीप व्यास (29) सिविल लाइंस नागपुर, ब्रेनडेन रेवो (24) , नागपुर, कविशा मारियो काकडे (26) मोहन नगर नागपुर, सादिक खान (30) हैदराबाद निवासी गंभीर जख्मी हो गए हैं।
Created On :   3 July 2023 5:56 PM IST