प्रोफेसर गजानन कराले आत्महत्या प्रकरण, जीएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य सहित अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज

प्रोफेसर गजानन कराले आत्महत्या प्रकरण, जीएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य सहित अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज
  • जीएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य सहित अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज
  • नहीं दी जाती थी छुट्टी
  • किया गया था अपमानित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जीएस कॉलेज के प्रोफेसर गजानन कराले की आत्महत्या के मामले में शुक्रवार को गंभीर मोड़ आ गया। कॉलेज के पूर्व प्राचार्य सहित 4-5 प्रोफेसरों के खिलाफ बेलतरोड़ी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। बरामद सुसाइड नोट के आधार पर उन्हें प्रारंभिक तौर पर घटना के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। इस बीच कुछ प्रोफेसरों से पूछताछ भी की गई है। इससे कॉलेज प्रबंधक में हड़कंप मचा हुआ है।

नहीं दी जाती थी छुट्टी : जीएस कॉलेज के प्रोफेसर गजानन कराले (42) की रविवार को नरेंद्र नगर स्थित निवास स्थान पर फांसी लगाने से मौत हो गई। तलाशी के दौरान घर के फ्रिज से पुलिस को सुसाइड नोट लिखी हुई डायरी मिली है। डायरी में गजानन ने कॉलेज प्रबंधन से जुड़े हुए पूर्व प्राचार्य एन. वाई खंडाईत, सुपरवाइजर तौसिफ पठान, बच्चू पांडे और भावना गट्टूवार पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उनका कहना था कि उन्हें अवकाश नहीं दिया जाता। अवकाश दिया, तो भी अमरावती से फोन कर नागपुर बुलाया जाता। वेतनवृद्धि भी रोकने की आशंका थी।

किया गया था अपमानित : किसी विद्यार्थी के दाखिले के दौरान बुलाई गई मीटिंग में आरोपियों ने गजानन को अपमानित किया था, जिससे गजानन मीटिंग छोड़कर चले गए थे। घटना के पूर्व गजानन ने बहनोई व पत्नी से फोन पर यह बातें बताई थीं। उन्होंने यह भी आशंका व्यक्त की थी कि अगवा कर उनकी पिटाई भी की जा सकती है। घटित प्रकरण से कॉलेज प्रबंधन पर अन्य प्रोफेसरों का भी शोषण करने का आरोप है। इस बीच संदिग्ध प्रोफेसरों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए गए हैं। शुक्रवार को गजानन के बहनोई नीलेश रंधे की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है।

Created On :   15 July 2023 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story