बाबा ताजुद्दीन: चला चला रे चला, मेरे ताज बाबा का संदल, 101 किलो का केक काटा - मनाया जश्न

चला चला रे चला, मेरे ताज बाबा का संदल, 101 किलो का केक काटा - मनाया जश्न
  • जन्मोत्सव पर धूम, सरकार ग्रुप मित्र परिवार ने निकाला संदल
  • बाबा ताजुद्दीन का 163वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया
  • 101 किलो का केक काटा

डिजिटल डेस्क, नागपुर | सूफी संत बाबा ताजुद्दीन का 163वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सभी धर्मावलंबितयों ने केक काटकर जन्मदिन की खुशियां बांटीं। हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट की ओर से ताजबाग दरगार में विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। दरबार से शाही संदल निकाला गया। श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह 11 बजे ताजबाग ट्रस्ट कार्यालय में ताज दरबार के सज्जादानशीन यूसुफ इकबाल ताजी की अध्यक्षता में शमा महफी हुई। बाबा ताज की शान में कसीदे पढ़े गए।

दरबार में चढ़ाई चादर : संदल शहर का भ्रमण कर वापस लौटने पर ताज दरबार में चादर चढ़ाई गई। देश में अमन और शांति के लिए दुआ मांगी गई। केक काटकर बांटा गया। ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारे खान, उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र जिचकार, सचिव ताज अहमद राजा, ट्रस्टी हाजी फारुख बावला, हाजी इमरान खान, गजेंद्रपाल सिंह लोहिया, मुस्तफा टोपीवाला, बुर्जीन रांडेलिया, ताजाबाद खुद्दाम कमेटी अध्यक्ष सैयद मोबीन ताजी, प्यारू ताजी, सज्जादानशीन सैयद जरबीर ताजी, सैयद तालेफ ताजी, शाही मस्जिद के इमाम खुर्शदी आलम, फुखरा जमात के नासिर मलंग, दरबारी चौकी के नासिर ताजी, नईम ताजी, तन्नू भाई, समाजसेवी शेख वसीम आदि उपस्थित थे।

101 किलो का केक काटा

नवजवान संदल कमिटी की और से सीए रोड सेवा सदन चौक पर समिति के अध्यक्ष लतीफ खान की अगुवाई में हजरत बाबा ताजुद्दीन का जन्मदिन उत्साह से मनाया गया। 101 किलो का केक काटा गया। मस्जिद मीर फैज के इमाम मौलाना तोफिक रजा के हाथों फातेहा की गई। कमिटी की तरफ से मिठाई बाटी गई। कार्यक्रम मे फिरोज खान, हाजी गनी खान, वसीम खान, गफार खान, मुजाहिद खान, सोनू ताज, बंटी, एजाज शेख, साहिल शेख, सलमान पटेल, शरबत अली, आसिफ शेख, गोपाल पट्टम, श्याम बाबू, जावेद इकबाल, गुड्डू भाई, हाजी अशफाक पटेल, फखरुद्दीन भाई, निशांत, अमजद अली आदि उपस्थित थे।

सरकार ग्रुप मित्र परिवार ने निकाला संदल

वाड़ी शहर में बाबा ताजुद्दीन की जयंती उत्साह के साथ मनाई गई। हर साल की तरह, इस वर्ष भी कोहले ले-आउट अशोक गायकवाड़ के घर से एक भव्य संदल जुलूस का शुभारंभ किया गया। बड़ी संख्या में संगीतकारों, डीजे धूमल का आयोजन किया गया। संदल में घोड़े- बग्गी भी शामिल थे। एमआईडीसी टंर्निग तक संदल गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया और ताजुद्दीन बाबा की प्रतिमा पर चादर चढ़ाई गई। रैली ताजबाग तक निकाली गई थी। ताज बाग नागपुर में 101 किलो का भव्य केक काटा गया। महाप्रसाद का आयोजन चारु नरभरिया द्वारा किया गया था। भक्तों ने भव्य महाप्रसाद का लाभ उठाया। संदल, रैली का आयोजन सरकार ग्रुप मित्र परिवार द्वारा किया गया।

इस अवसर पर पर सोम वर्मा, चारुदत्त नरभरिया, आकाश पवार, मुस्ताक अहमद, सोनू खोब्रागडे, निकेश भागवतकर, शुभम बघेले, दानिश कुरेशी, राज सिंग, ललित येडे, चेतन महाकालकर, हर्षल गायकवाड, अक्षय चावके, मयूर उके, पिंटू पोहनकर, दानिश कुरेशी, अभिषेक सरादे, सुमित गोलाईट, लकी बंगोटी, अशोक गायकवाड़, पलाश गायकवाड़, यश टेकाम, प्रतीक भोकने, परमिंदर परमार, नितेश गजबे, सोनु चरडे, आकाश मेश्राम, सोनू कुकडकर, प्रशित ढोके की उपस्थिति में ताजबाग नागपुर में 101 किलो का केक काटा गया।

Created On :   28 Jan 2024 11:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story