- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- 25 करोड़ फंड दिलाने का झांसा देकर 30...
25 करोड़ फंड दिलाने का झांसा देकर 30 लाख रुपये से ठगा

By - Bhaskar Hindi |3 Aug 2023 10:46 AM IST
तीन आरोपी नामजद, कोतवाली थाने में मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, अमरावती।संस्था की इमारत के लिए 25 करोड़ का कार्पोरेट सोशल रिस्पोंसब्लिटी (सीआरएस) फंड दिलाने का झांसा देकर अंबापेठ निवासी विजय केशवराव टोम्पे (49) को 30 लाख से ठग लिया। दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के नाम से सिक्योरिटी डिपॉजिट के नाम पर यह धोखाधड़ी हुई है। मामले में विजय टोम्पे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अजाबराव भोंगाडे (55), सचिन मुंडाने (50) और गणेश सोनवने (55) के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर किया है। अंबापेठ निवासी विजय केशवराव टोम्पे की संस्था में बच्चों की शिक्षा का दर्जा बढ़ाने, विद्यार्थियों को इमारत में सभी सुविधा दिलाने का झांसा दिया।
25 करोड़ फंड : टोम्पे के साथ बैठक की। जिसमें काॅर्पोरेट सोशल रिस्पोंसब्लिटी (सीआरएस) के 25 करोड़ रुपए का फंड देने का सपना दिखाया। जिसके बदले सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर विजय टोम्पे से 30 लाख रुपए श्याम चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में आरटीजीएस करवा लिए। जब अन्य दस्तावेज जुटाने की बात आई तो पता चला कि तीनों आरोपियों ने विजय टोम्पे के साथ धोखाधड़ी कर दी। विजय टोम्पे ने बुधवार की दोपहर 1 बजे कोतवाली थाने में शिकायत की। पुलिस ने तीनों आरोपी अजाबराव भोंगाडे, सचिन मंुडाने, गणेश सोनवने के खिलाफ धारा 420, 465, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू : लाखों रुपए की ठगी के तहत कोतवाली थाने में मामला दर्ज हाेते ही तीनों आरोपी फरार बताए गए है। कोतवाली पुलिस के अलावा अपराध शाखा पुलिस भी नामजद आरोपी अजाबराव भोंगाडे, सचिन मंुडाने और गणेश सोनवने की तलाश करने में जुट गई है।
Created On :   3 Aug 2023 10:28 AM IST
Tags
Next Story