धोखाधड़ी: हरियाणा के 3 व्यापारियों ने जिनिंग मिल संचालक से लाखों की ठगी की

हरियाणा के 3 व्यापारियों ने जिनिंग मिल संचालक से लाखों की ठगी की
  • हरियाणा के 3 व्यापारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
  • लाखों की ठगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. जिनिंग मिल संचालक से सरकी खरीदी-बिक्री के आड़ में लाखों रुपए की ठगी का मामला उजागर हुआ है। हरियाणा के तीन आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को हिंगना थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी होना बाकी है। जिला के सावनेर निवासी योजहित सलाम अब्दुल सलीम शेख (33) की व्हाइट गोल्ड एग्रो प्रोसेस एलएलपी नाम से जिनिंग मिल है। वह किसानों से कपास खरीदी करता है। प्रक्रिया के तहत कपास से रुई और सरकी अलग की जाती है। पश्चात वह सूतगिरणियों को रुई बेचता है और दलालों के जरिए ऑयल मिलों को सरकी बेचता है। 3 से 15 फरवरी 2023 के दरमियान उसने किसी दलाल के जरिए एक ट्रक सरकी रवि सुकीजा (38) हरियाणा और हरियाणा के ही न्यू हरियाणा कैंटल फिड ऑयल के संचालक पवन कुमार (40) को बेच दी।

इन आरोपियों ने हरियाणा के ही जलालपुर निवासी रवींद्र राठी के राठी भंडार ऑयल मिल में दोनों ट्रक खाली किए, लेकिन अभी तक सरकी के 18 लाख 3 हजार 198 रुपए जिनिंग मिल संचालक को नही मिले हैं। आरोपी रवि, पवन कुमार और रवींद्र ने उसे सुनियोजित तरीके से ठगा। प्रकरण को लेकर कई बार उनमें विवाद भी हुआ और अंतत: मामला थाने पहुंचा। मंगलवार को प्रकरण दर्ज किया गया है।

Created On :   18 Oct 2023 12:25 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story