- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कोयला कंपनी में कार्यरत युवक से...
कोयला कंपनी में कार्यरत युवक से 14.49 लाख रुपए की ठगी
- दो आईडी से मैसेज भेजे
- बैंक संबंधी जानकारी मिलते ही ट्रांसफर कर लिए रुपए
डिजिटल डेस्क, नागपुर. मध्यप्रदेश की कोयला कंपनी में कार्यरत एक युवक को पार्टटाइम जॉब का ऑफर देने और टास्ट पूरा करने पर अधिक कमाई और निवेश करने पर कमीशन देने का लालच देकर उससे 14.49 लाख की ऑनलाइन ठगी की गई। यशोधरा नगर में तिवारी नगर, भिलगांव निवासी आशीष दवंडे (27) ने पुलिस थाना साइबर में धोखाधड़ी की शिकायत की है। आशीष के साथ यह ठगी 10 जून से 5 जुलाई के बीच हुई।
दो आईडी से मैसेज भेजे
आशीष मध्यप्रदेश की कोयला कंपनी में काम करता है। कंपनी का कार्यालय नागपुर में भी है। उसे अज्ञात आरोपी ने वॉट्सएप पर मैसेज भेजा। साथ ही उसे दो आईडी से भी मैसेज भेजा। एक आईडी से पार्टटाइम जॉब का ऑफर भेजा था, जबकि दूसरी आईडी में कंपनी ने दिया टास्क समय के भीतर पूरा करने पर आर्थिक लाभ होने का लालच दिया। साथ ही कुछ पैसे निवेश किए, तो अधिक कमाई होने का लालच दिया। इस दौरान आशीष को कुछ लाभ पहुंचाया, ताकि उसे भरोसा हो जाए। साइबर अपराधियों झांसे पूरी तरह आ चुके आशीष को निवेश करने के लिए अलग-अलग बैंक खाते का नंबर दिए गए।
बैंक संबंधी जानकारी मिलते ही ट्रांसफर कर लिए रुपए
साइबर अपराधी ने आशीष से बैंक संबंधी जानकारी हासिल कर साइबर अपराधी ने उसके खाते से करीब 14.49 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। पश्चात आरोपी ने आशीष को कोई रकम वापस नहीं की। इससे आशीष को समझ आ गया कि, वह साइबर अपराधी के चंगुल में फंस गया है। उसने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना साइबर में शिकायत की। सहायक पुलिस निरीक्षक ईश्वर जगदाले ने धारा 420, सहधारा 66(डी) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी के बारे में खोजबीन की जा रही है।
Created On :   9 July 2023 6:37 PM IST