प्रवेश दिलाने के नाम पर विद्यार्थियों से 1.64 लाख रुपए की ठगी

प्रवेश दिलाने के नाम पर विद्यार्थियों से 1.64 लाख रुपए की ठगी
  • 2 सगे भाई गिरफ्तार
  • 18 पीड़ितों का भविष्य चौपट
  • थाने में की शिकायत

डिजिटल डेस्क, नागपुर. पॉलिटेक्नीक कॉलेज व बीएससी नर्सिंग में प्रवेश दिलाने के नाम पर विद्यार्थियों के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पांचपावली पुलिस ने आरोपी सुचित सोमनाथ वालदे (28) और उसके छोटे भाई संदेश वालदे (24), ठवरे कॉलोनी, प्लॉट नं.-23, ग्रामीण पुलिस मुख्यालय के सामने, जरीपटका निवासी को धारा 420, 406, 465, 468, 471, 504, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। वालदे बंधु के खिलाफ 18 पीड़ित विद्यार्थी पांचपावली थाने में शिकायत कर चुके हैं। पुलिस के अनुसार वालदे बंधु प्रवेश दिलाने के नाम पर विद्यार्थियों से 5 से 10 हजार रुपए लेते थे और इसके बदले में वह शासकीय कॉलेजों की फर्जी एडमिशन की रसीदें बनाकर देते थे।

सरकारी कॉलेज की फर्जी रसीद देते थे

पुलिस के अनुसार धनश्री बावनकर नामक छात्रा को बीएससी नर्सिंग में प्रवेश लेना था। धनश्री ने यह बात एक सहेली को बताई। उस सहेली के माध्यम से धनश्री की आरोपी सुचित वालदे और उसके भाई संदेश से एलआईजी क्वार्टर नं.-4/10, वैशाली नगर में जान-पहचान हुई। वालदे बंधुओं ने धनश्री को 1 अक्टूबर 2022 से 8 जुलाई 2023 के बीच बीएससी नर्सिंग में प्रवेश दिलाने का लालच दिया। आरोपी करतूत पर किसी को शक न हो इसलिए विद्यार्थियों को शासकीय कॉलेज की फर्जी रसीदें भी बनाकर देते थे।

एडमिशन कराने आने वालों को देते थे कमीशन का लालच

इसी प्रकार प्रवेश के लिए आने वाले विद्यार्थियों को दूसरे एडमिशन लाने पर उन्हें कमीशन देने का लालच भी देते थे। वालदे बंधुओं ने धनश्री व अन्य विद्यार्थियों का भरोसा जीतकर उनसे करीब 1 लाख 64 हजार 630 रुपए ऐंठ लिए। वालदे बंधुओं की इस करतूत से 18 विद्यार्थियों का भविष्य चौपट हो गया। थानेदार वैभव जाधव के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक विकास मनपिया ने आरोपी वालदे बंधुओं को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, तब उनकी करतूतें सामने आ गईं। पुलिस ने आरोपियों से नकद 1 लाख 64 हजार 630 रुपए, मोबाइल और दोपहिया वाहन सहित करीब 2 लाख 4 हजार 630 रुपए का माल जब्त किया है।

पीड़ित थाने में शिकायत करें : पुलिस : विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले इन दोनों आरोपियों की ठगी के शिकार विद्यार्थियों से पांचपावली थाने में शिकायत करने की अपील पुलिस ने की है।

Created On :   12 July 2023 7:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story