- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- शक्करदरा में बनेगा छत्रपति संभाजी...
शक्करदरा में बनेगा छत्रपति संभाजी महाराज सभागृह व क्रीड़ा संकुल
- मनपा प्रशासक डॉ. चौधरी को विश्वस्त की मंजूरी
- शक्करदरा में बनेगा छत्रपति संभाजी महाराज सभागृह व क्रीड़ा संकुल
डिजिटल डेस्क, नागपुर. नागपुर सुधार प्रन्यास की बोर्ड मीटिंग में शक्करदरा में छत्रपति संभाजी महाराज सभागृह व क्रीड़ा संकुल के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। 6 मंजिला इमारत का निर्माण किया जाएगा। तलघर में पार्किंग, तलमाले पर स्वीमिंग पुल व दुकानों के कमरे, पहले माले पर दुकानें और रेस्टोरेंट, दूसरे माले पर छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित संग्रहालय, तीसरे माले पर वातानुकूलित बहुद्देशीय सभागृह, चौथे माले और पांचवें माले पर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा, जिसमें इनडोर गेम होगा। छठवें माले पर ओपन टेरेस रेंस्टोरेंट रहेगा। नासुप्र विश्वस्त तथा विधायक मोहन मते ने नासुप्र के विस्तारित कार्यालय के मंजूर जगह पर छत्रपति संभाजी महाराज सभागृह व क्रीड़ा संकुल के निर्माण का प्रस्ताव रखा, जिसे स्वीकृत दी गई।
शिवसृष्टि प्रकल्प : महाराष्ट्र गौरव छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित प्रसंग वर्णन करने वाला शिवसृष्टि प्रकल्प पुणे में निर्माण किया गया है। उसी तर्ज पर नागपुर शहर में नई पीढ़ी को महाराज की जीवनशैली से अवगत कराने मौजा लेंड्रा, खसरा क्रमांक 217/3 और 217/1 में 5 एकड़ जमीन पर शिवसृष्टि प्रकल्प निर्माण प्रस्ताव को नासुप्र की बैठक में मंजूरी दी गई है।
मनपा प्रशासक डॉ. चौधरी को विश्वस्त की मंजूरी
मनपा में नवनियुक्त प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी को नासुप्र के विश्वस्त की मंजूरी दी गई। नासुप्र सभापति मनोज सूर्यवंशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में विश्वस्त विधायक मोहन मते, संदीप इटकेलवार आदि उपस्थित थे।
Created On :   15 July 2023 3:01 PM IST