- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामला - सबूत...
चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामला - सबूत नहीं दे पाई पुलिस, आरोपी बरी
- चाइल्ड पोर्नोग्राफी
- मामले में सबूत नहीं दे पाई पुलिस
- आरोपी हुई बरी
डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर के सहकार नगर झोपड़पट्टी में मासूम बच्चों से जबरन अश्लील कृत्य करके उनके वीडियो वायरल करने के मामले में नागपुर के विशेष पॉक्सो न्यायालय ने ठोस सबूतों के अभाव में आरोपी को निर्दोष बरी किया है। आश्चर्य की बात तो यह है कि -"चाइल्ड पोर्नोग्राफी' के इस मामले में बजाज नगर पुलिस ने न तो वायरल वीडियो अदालत में पेश किया और न ही आरोपी का जब्त किया गया मोबाइल फोन प्रस्तुत किया। पीड़ित बच्चों के माता-पिता ने भी पुलिस की दलीलों से असहमति जताई। इस पर सख्त नाराजगी जताते हुए न्यायालय ने टिप्पणी की है कि इस प्रकरण में सरकारी पक्ष अपने किसी भी आरोप को साबित करने में बुरी तरह विफल रहा।
यह है पूरा मामला : पीड़ित बालक के पिता ने 7 दिसंबर 2022 को शहर के बजाज नगर पुलिस थाने में शिकायत दी थी कि उनके क्षेत्र में बच्चों का एक अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ वयस्क लोग बच्चों से अश्लील हरकतें करवा रहे हैं। वीडियो में शिकायतकर्ता का 11 वर्षीय बेटा भी आपत्तिजनक अवस्था में नजर आ रहा है। वीडियो कहां से आया, इसकी पूछताछ करने पर कुछ लोगों ने कुछ लोगों पर संदेह जताया। पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम 12, 14 और आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके प्रकरण की जांच की और इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ चार्जशीट प्रस्तुत की गई, लेकिन पुलिस अपने केस को साबित करने के िलए कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर पाई। मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद न्यायालय ने यह फैसला दिया है।
Created On :   12 July 2023 7:19 PM IST