डेंगू पर धोखा: दावा है की अब नियंत्रण में संक्रमण, हकीकत की जांच का सामान ही नहीं

दावा है की अब नियंत्रण में संक्रमण, हकीकत की जांच का सामान ही नहीं
  • 1100 लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आ पाई है
  • 055 मरीज मिले हफ्ते भर में मेयो की जांच मे
  • 090 से ज्यादा संख्या रोज थी मनपा जांच में

डिजिटल डेस्क, नागपुर. पिछले सप्ताह भर से डेंगू मरीजों की जांच के लिए शहर में टेस्टिंग किट नहीं है। मनपा स्वास्थ्य विभाग डेंगू संदिग्धों को जांच के लिए मेयो अस्पताल भेज रहा है और मेयो अस्पताल से मिले आंकड़ों के आधार पर ही दावा हो रहा है कि संक्रमण अब नियंत्रण में है। पिछले सप्ताह भर में केवल 55 डेंगू पॉजिटिव मरीज मिले हैं, लेकिन इसका दूसरा पक्ष यह है कि जांच के अभाव में अब भी 1100 लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आ पाई है।

1 किट से जांच आरंभ करने का दावा

स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि पुणे प्रयोगशाला से तीन किट की मांग की गई थी। शनिवार को मनपा स्वास्थ्य विभाग को एक किट मिल गई है। इसकी सहायता से सोमवार से दो शिफ्ट में डेंगू मरीजों की जांच की जाएगी। दो अतिरिक्त किट भेजने के लिए पुणे प्रयोगशाला को निवेदन किया गया है। इससे पहले सितंबर माह के आरंभ में प्रयोगशाला से 20 टेस्टिंग किट मांगी गई थी, लेकिन पुणे प्रयोगशाला से केवल 10 टेस्टिंग किट ही मुहैया हुई थी। एक कीट में करीब 90 मरीजों की जांच होती है।

विभाग अभी भी बेपरवाह

डेंगू मरीजों को लेकर हाई कोर्ट में जनहित याचिका भी दायर हुई है, लेकिन कागजी उपाय योजना की जानकारी देकर सब कुछ नियंत्रण में होने का मनपा का दावा बरकरार है। पिछले माह स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय से तत्काल उपाय योजना आरंभ करने का निर्देश मिलने के बाद भी मलेरिया अधिकारी डॉ. मंजूषा मठपति समेत पूरा विभाग ठोस कदम नहीं उठा रहा है। आपात स्थिति में संसाधनों की उपलब्धता को लेकर पूर्व समीक्षा तक करने की कोशिश नहीं की गई। अगस्त माह में पुणे की वायरोलॉजी लैब से 10 टेस्टिंग किट मुहैया हुई थी। अतिरिक्त जांच किट के लिए मलेरिया अधिकारी डॉ. मठपति ने प्रयास तक नहीं किया। पिछले सप्ताह भर शहर में डेंगू मरीज जांच के लिए मेयो अस्पताल में परेशान होते रहे हैं। सप्ताह भर में मेयो में जांच में केवल 55 मरीज मिले हैं, जबकि मनपा को जांच में प्रतिदिन 90 से अधिक मरीज मिल रहे थे।

आज से जांच

डॉ. नरेन्द्र बहिरवार, स्वास्थ्य अधिकारी, मनपा के मुताबिक दो सप्ताह पहले पुणे की प्रयोगशाला को 20 टेस्टिंग किट की मांग की गई थी, लेकिन केवल 10 किट ही उपलब्ध हो पाई। ऐसे में अस्थायी रूप से मेयो में डेंगू मरीजों की जांच की जा रही थी। शनिवार को पुणे से 1 टेस्टिंग किट अा गई है। प्रभाकरराव दटके अस्पताल में सोमवार से डेंगू मरीजों की जांच की जाएगी।


Created On :   11 Sept 2023 5:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story