- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- चालक की लापरवाही से क्लीनर की मौत
चालक की लापरवाही से क्लीनर की मौत
- आरोपी चालक के खिलाफ जरीपटका थाने में मामला दर्ज
- चालक की लापरवाही से क्लीनर की मौत
डिजिटल डेस्क, नागपुर. जरीपटका क्षेत्र में एक ट्रक चालक की लापरवाही से क्लीनर को जान से हाथ धोना पड़ा। मृतक अरबाज खान (18) है। आरोपी ट्रक चालक इमरान खान (36), माथनी, गारड गांव, खामगांव, बुलढाणा निवासी है। फरदीन खान फिरोज खान (22), माथनी, गारड गांव, खामगांव बुलढाणा निवासी की शिकायत पर जरीपटका थाने में धारा 304 (अ), 279 के तहत चालक पर मामला दर्ज किया गया है।
माल खाली करते समय ट्रक रिवर्स लेने से हुआ था जख्मी
फरदीन ने पुलिस को बताया कि, उसका छोटा भाई अरबाज आयशर गाड़ी (एम.एच.-28-बी.बी.-6327) के चालक इमरान खान सलीम खान के वाहन पर क्लीनर था। खामगांव से माल भरकर अरबाज उक्त ट्रक चालक इमरान खान के साथ गत 14 जुलाई को जरीपटका क्षेत्र में शंकर किसन एंड ट्रेडिंग कंपनी के सामने मंगलवारी बाजार रोड पर माल लेकर आया था। अरबाज जब ट्रक से माल खाली कर रहा था, तभी चालक इमरान ने ट्रक रिवर्स लिया, जिससे उसका भाई जख्मी हो गया। पश्चात जख्मी अरबाज को नागपुर में भर्ती करने के बजाय ट्रक चालक इमरान उसे नागपुर से खामगांव ले गया और वहां सिल्वर सिटी अस्पताल में उपचार कराने ले गया, जहां प्राथमिक जांच में डॉक्टरों ने अरबाज को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में खामगांव के अस्पताल से जरीपटका पुलिस को वैद्यकीय दस्तावेज प्राप्त होने पर फरदीन खान की शिकायत पर उपनिरीक्षक सांस्कृतायन ने आरोपी ट्रक चालक पर मामला दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   23 July 2023 7:38 PM IST