जलवायु परिवर्तन पर ध्यान देने की जरूरत

जलवायु परिवर्तन पर ध्यान देने की जरूरत
  • सर्कुलर इकोनॉमी कैंपेन-2023 के तहत जागरूकता कार्यक्रम
  • जलवायु परिवर्तन पर ध्यान देने की जरूरत

डिजिटल डेस्क, नागपुर| भारत की आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में खान मंत्रालय और इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार जेएनएआरडीडीसी नागपुर और नाल्को (मंत्रालय के पीएसयू) के सहयोग से माइंस और एनएमडीसी और एमएसटीसी (इस्पात मंत्रालय के पीएसयू), मटेरियल री-साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के साथ मिलकर "आजादी का अमृत महोत्सव सर्कुलर इकोनॉमी कैंपेन-2023 के तहत कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित की जा रही है। यह पर्यावरण के लिए स्थिरता, जीवनशैली पर आधारित है। आर. एस. मुंडले हाईस्कूल अजनी और बाबा नानक सिंधी हिंदी हाई स्कूल के छात्रों की भागीदारी के साथ पहला कार्यक्रम नागपुर जिले से शुरू हुआ है।

संक्षिप्त प्रस्तुति दी

उद्घाटन भाषण में, जेएनएआरडीडीसी के निदेशक डॉ. अनुपम अग्निहोत्री ने जलवायु परिवर्तन पर ध्यान देने की आवश्यकता का उल्लेख किया। प्रधान वैज्ञानिक डॉ. सुचिता राय और आरएन चौहान एचओडी ने भारत में धातु उद्योग और सर्कुलर इकोनॉमी पर एक संक्षिप्त प्रस्तुति दी। जिला शिक्षा अधिकारी रवींद्र काटोलकर ने छोटे बच्चों के बीच जागरूकता पैदा करने की इस पहल की सराहना की और नागपुर के सभी स्कूलों में इस नेक उत्साह को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया। उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में जिला खनन अधिकारी अतुल दाओद, मंगेश फाटक, सचिव और एड. उल्हास औरंगाबादकर, धरमपेठ एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष शामिल थे।

Created On :   9 July 2023 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story