- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- दूसरे बैच का रंगारंग शुभारंभ,...
भास्कर गरबा वर्कशॉप: दूसरे बैच का रंगारंग शुभारंभ, प्रशिक्षणार्थियों ने नए-नए स्टेप्स पर किया अभ्यास
- रंगारंग शुभारंभ
- कार्यशाला के दूसरे बैच में शामिल होने के लिए संपर्क करें
- फोन क्र. 0712-6642000, मो. क्र.+91-7447443710
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नृत्य प्रेमियों का उत्साह और गरबा सीखने की चाहत को देखते हुए शुरू की गई भास्कर गरबा वर्कशॉप के दूसरे बैच का बुधवार को रंगारंग शुभारंभ हुआ। इस बैच में शामिल प्रशिक्षणार्थियों ने कोरियोग्राफर टीम के सदस्यों से कई चुनिंदा गीतों पर नए-नए स्टेप्स का अभ्यास किया। पांरपरिक गरबा रास में डूबे नर्तकों ने संयुक्त रूप से गरबा नृत्य का प्रदर्शन कर गीत-संगीत और नृत्य के बेहतरीन तालमेल का दृश्य प्रस्तुत किया। कम समय में गरबा की अधिकाधिक स्टेप्स सीखने की चाहत रखने वालों की इच्छापूर्ति के लिए शुरू किए गए 7 दिनों के इस विशेष बैच में 1 ताली, 2 ताली, 3 ताली, हीच के साथ कई नए-नए स्टेप्स जोड़े गए हैं। पारंपरिक गरबा नृत्य शैली के सौंदर्य को बरकरार रखते हुए लाेकगीत व गरबा गीतों की धुन पर थिरकते नर्तकों द्वारा नृत्य मुद्राओं में परिवर्तन पर भी विशेष लक्ष्य केंद्रित किया जा रहा है।
डांडिया के साथ डाकल का प्रयोग
नए बैच में गरबा नृत्य के दौरान डांडिया के साथ-साथ डाकल (डमरू) का प्रयोग सिखाया जा रहा है। इस अभिनव बदलाव से गरबा सीखने वालों में भारी उत्साह नजर आया। डमरू के अलावा झांज और पारंपरिक वाद्ययंत्रों का उपयोग कर गरबा के संगीत को और अधिक कर्णप्रिय बनाने का प्रयास किया गया है। प्रशिक्षणार्थियों को रोजाना 2-2 गानों पर नए-नए आइटम तैयार कर सिखाए जा रहे हैं। विशेष बैच में 9 कलाकारों (कोरियोग्राफर) की टीम प्रशिक्षण दे रही है।
विशेष बैच की समय सारणी
सुबह 8.30 से 9.30 | दोपहर 12.15 से 1.15 | शाम 4.15 से 5.15 |
9.45 से 10.45 | 1.30 से 2.30 | |
11.00 से 12.00 | 3.00 से 4.00 |
स्कूटर जीतने का सुनहरा अवसर
गरबा वर्कशॉप के विशेष बैच में पंजीकरण कराने वालों को स्कूटर जीतने का सुनहरा अवसर मिलेगा। दैनिक भास्कर द्वारा मुख्य प्रायोजक केसर लैंड्स प्रा. लि., सह प्रायोजक आदित्य अनघा मल्टी स्टेट क्रेडिट को-ऑप सोसायटी, सह प्रायोजक स्वादिति प्रिमियम एंड अरोमैटिक, कुकरेजा इंफ्रास्ट्रक्चर एंव सुंदर बिस्किट्स एंड नमकीन के सहयोग से, मोबिलिटी पार्टनर बिगविग हुंडई, बेवरेज पार्टनर पेप्सी, हैपिनेस पार्टनर केक लिंक्स, ज्वेलरी गिफ्ट पार्टनर पारेख आर. वी ज्वेलर्स, राइडिंग पार्टनर-बीगॉस आरोरा ऑटोटेक एल एल पी, केबल पार्टनर बीसीएन न्यूज, हेल्थ केअर पार्टनर अमेरिकन ऑन्कोलॉजी इंस्टीट्यूट-नांगिया स्पेशल्टी हॉस्पिटल व सेंट पॉल कॉलेज ऑफ फार्मेसी के सहयोग से गरबा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
कार्यशाला के दूसरे बैच में शामिल होने के लिए संपर्क करें
दैनिक भास्कर, विशम्भर भवन, 17-ए, ग्रेट नाग रोड, नागपुर, फोन क्र. 0712-6642000, मो. क्र.+91-7447443710
Created On :   11 Oct 2023 10:09 PM IST