- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कॉम्बिंग ऑपरेशन - 42 घरों की तलाशी,...
कॉम्बिंग ऑपरेशन - 42 घरों की तलाशी, 4 आरोपी गिरफ्तार
- कन्हान के खदान इलाके में घरों में मिले घातक शस्त्र
- माउजर, देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और तलवारें जब्त
डिजिटल डेस्क, नागपुर. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के आदेश कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। क्राइम ब्रांच पुलिस के विविध दस्तों के अलावा 25 अधिकारी और 110 कर्मचारियों को इस ऑपरेशन में में लगाया गया। 1 जुलाई को ग्रामीण क्षेत्र में 42 आरोपियों के घरों की तलाशी लेकर पुलिस दस्ते ने 4 आरोपियों के घर से माउजर, देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, तलवारें जब्त की गई।
रात 12 से तड़के 4 बजे तक चला ऑपरेशन : पुलिस सूत्रों के अनुसार ऑपरेशन के दौरान आरोपी साहिल अब्दुल खान, खदान नं.-3, कन्हान निवासी के घर की तलाशी में एक माउजर, 1 जिंदा कारतूस, आरोपी परशुराम मखंजू गौतम, फुकट नगर, कन्हान निवासी से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक तलवार, आरोपी अमन अजीत सिंह, खदान नं.-6 निवासी के घर से दो तलवारें और आरोपी निखिल उर्फ सन्नी अनिल गजभिये, अशोक नगर, कन्हान निवासी के घर से कोयता मिला। चारों आरोपियों पर हथियार प्रतिबंधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया। ऑपरेशन रात 12 से तड़के 4 बजे तक चला। पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संदीप पखाले के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।
इन अधिकारियों ने किया नेतृत्व
रामटेक विभाग के उपविभागीय पुलिस अधिकारी आशित कांबले व उपविभागीय पुलिस अधिकारी पूजा गायकवाड़ के नेतृत्व में प्रोबेशनरी पुलिस अधीक्षक अनिल मस्के, प्रोबेशनरी उप अधीक्षक झालटे, कन्हान थाने के पुलिस निरीक्षक मकेश्वर , क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे, सहायक पुलिस निरीक्षक चव्हाण, हवलदार मुदस्सर जमाल, हरीश साेनभद्रे, सिपाही आकाश सिरसाट, अश्विन गजभिये, निखिल मिश्रा, अनिल यादव सहित अन्य अधिकारी -कर्मचारियों ने कार्रवाई की।
Created On :   2 July 2023 8:11 PM IST