मानकापुर स्टेडियम में आएं और बनें मतदाता

मानकापुर स्टेडियम में आएं और बनें मतदाता
  • सभी से शामिल होने का आह्वान
  • मानकापुर स्टेडियम में आएं
  • बनें मतदाता

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर के युवाओं को मतदाता सूची में पंजीकृत करने के लिए जिला प्रशासन ने अनूठी पहल की है। 18 साल की आयु सीमा पूरे करने वाले युवाओं के लिए शनिवार 15 जुलाई की सुबह 10 बजे मानकापुर विभागीय क्रीड़ा संकुल में पंजीयन समेत अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। सुबह 10 बजे से कार्यक्रम स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव को जिले में युवा मिशन के रूप में मनाया जा रहा है। युवा मिशन अभियान में मतदाता पंजीयन कार्यक्रम का शनिवार को सुबह 10 बजे मानकापुर विभागीय क्रीड़ा संकुल में उद्घाटन राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत देशपांडे करेंगे। इस कार्यक्रम को रेशमबाग के सुरेश भट सभागृह में होना था, लेकिन अब स्थान में बदलाव कर विभागीय क्रीड़ा संकुल में किया जा रहा है। इस दौरान साहसी खेलों के आयोजन के साथ भारतीय लोकतंत्र की जानकारी देने और मतदाता पंजीयन प्रक्रिया भी की जाएगी।

सभी से शामिल होने का आह्वान : जिले में युवा मिशन 75 के तहत 75 फीसदी मतदान का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में सभी निर्वाचन अधिकारियों को मतदाता पंजीयन के लिए प्रयास करने का निर्देश जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर ने दिया है। पंजीयन प्रक्रिया के तहत विविध माध्यमों से प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में सभी महाविद्यालय के प्राचार्य, स्कूलों के मुख्याध्यापक, दिव्यांग स्कूलों के मुख्याध्यापक, राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी, तहसील कृषि अधिकारी गुट शिक्षाधिकारी समेत प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। जिले में निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित सभी विभागाें के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। शहर के युवा मतदाताओं के साथ ही 18 साल आयु पूर्ण करने वाले छात्रों से भी शामिल होने का आह्वान किया गया है। युवाओं से दोस्तों के साथ कला, खेल और सूचना आधारित कार्यक्रम का लाभ उठाने का आह्वान जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर ने किया है।

Created On :   14 July 2023 7:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story