- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जटिल शस्त्रक्रिया - 3 को मिला नया...
जटिल शस्त्रक्रिया - 3 को मिला नया जीवन
- शहर के केयर हॉस्पिटल की उपलब्धि
- पेट पर लैपरोटॉमी प्रक्रिया पूरी की
डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर के मल्टीस्पेशालिटी केयर हॉस्पिटल में तीन मरीजों पर जटिल शस्त्रक्रिया की गई जिससे उन्हें नया जीवन मिला है। तीनों की शस्त्रक्रिया करना चुनौती भरा काम था। बावजूद डॉक्टरों की टीम ने अध्ययन व विचार-विमर्श कर चुनौतीपूर्ण शस्त्रक्रिया करने का निर्णय लिया। तीनों का सफलतापूर्वक उपचार के बाद अब वे स्वस्थ हैं।
पेट पर लैपरोटॉमी प्रक्रिया पूरी की
इस संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता में जनरल सर्जन डॉ. प्रशांत भाेवते ने बताया कि पोस्ट रीनल ट्रांसप्लांट के बाद एक मरीज को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था। दो साल पहले इस मरीज पर किडनी प्रत्यारोपण किया गया था। काम के दौरान एक तेज गति से चलने वाली रॉड गलती से पिंजरे से स्लिप हो गई और मरीज के पेट में जा लगी। मरीज को तुरंत केयर अस्पताल लाया गया। उनके पेट पर लैपरोटॉमी प्रक्रिया पूरी की गई। छोटी आंत और मूत्राशय में चोट लगी थी, जबकि किडनी सुरक्षित थी। इस मरीज के उपचार में डॉ. प्रशांत भोवते और नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. प्रकाश खेतान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। शस्त्रक्रिया के दौरान डेब्रिडमेंट और वैक्यूम-असिस्टेड क्लोजर (वीएसी) एप्लिकेशन जैसी तकनीकों का उपयोग किया गया।
ऐसे थे दाे जटिल मामले : हाल ही में अस्पताल में हाइपरहाइड्रोसिस से पीड़ित एक मरीज का इलाज किया। दरअसल यह एक विशेष स्थिति है जिसमें मरीज को असामान्य तरीके से काफी पसीना आने लगता है। एक 25 वर्षीय व्यवसायी पर एंडोस्कोपिक थोरैसिक सिम्पैथेक्टोमी प्रक्रिया पूरी की गई। यह एक न्यूनतम इनवेसिव सर्जिकल प्रक्रिया है। यह तकनीक अत्यधिक पसीने के लिए जिम्मेदार तंत्रिकाओं पर सटीक और असरदार तरीके से काम करती है। तीसरे मामले में सड़क दुर्घटना के बाद झुकी हुई छाती वाले एक मरीज का सफलतापूर्वक इलाज किया गया। मरीज की पसलियों के अनेक फ्रैक्चर और हेमोथोरैक्स के साथ आपात विभाग में भर्ती किया गया। जिसके कारण सांस लेने में कठिनाई, अत्यधिक दर्द जैसे लक्षण दिख रहे थे। डॉक्टरों की टीम ने मरीज की स्थिति में स्थिरता लाने के लिए दर्द नियंत्रण, एपिड्यूरल एनाल्जेसिया और वेंटिलेटर समर्थन सहित आवश्यक उपचार किया। सीटी स्कैन के बाद सर्जरी टीम ने सफलतापूर्वक रिब फिक्सेशन सर्जरी की। पत्रपरिषद में डॉ. प्रशांत भोवते, डॉ. अमित जयस्वाल, डॉ. नितीन चाेपड़े उपस्थित थे।
Created On :   13 Aug 2023 6:35 PM IST