- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कोराडी में प्रस्तावित पावर...
कोराडी में प्रस्तावित पावर प्रोजेक्ट पर तकरार बढ़ी
- कांग्रेस ने प्रस्तावित प्रोजेक्ट का किया विरोध
- नारेबाजी करते हुए प्रोजेक्ट रद्द करने की मांग
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोराडी में प्रस्तावित पावर प्रोजेक्ट को लेकर तकरार बढ़ गई है। विधायक विकास ठाकरे की अगुवाई में कांग्रेस ने जहां इस प्रोजेक्ट का कड़ा विरोध किया है, वहीं स्थानीय लोगों ने इसका समर्थन किया है।
कांग्रेस नेताओं ने कड़ा विरोध जताया आैष्णिक विद्युत केंद्र के कांफ्रेंस हाल में पर्यावरण संबंधी जन सुनवाई में कांग्रेस विधायक विकास ठाकरे ने तर्क दिया कि किस तरह यह प्रोजेक्ट नागपुर व नागपुरवासियों के लिए खतरनाक है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट से लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित होगा। जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं, उससे जो प्रदूषण हो रहा है, उससे पहले ही यहां के लोग बीमारी से जूझ रहे हैं। शहर का पानी दूषित होने का खतरा जताया। कांग्रेस नेता विशाल मुत्तेमवार ने भी प्रस्तावित 660 मेगावॉट के दो यूनिट का कड़ा विरोध करते हुए इसे लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक बताया। प्रोजेक्ट के पूर्व की जानेवाली जरूरी प्रक्रिया का पालन नहीं होने का आरोप लगाया आैर कोर्ट में जाने की चेतावनी दी। इसके अलावा संदेश सिंघलकर, नानाभाऊ कंबाले, दिलीप नरवडिया व आम आदमी पार्टी के प्रताप गोस्वामी ने प्रस्तावित प्रोजेक्ट का विरोध किया। श्री गोस्वामी ने आरोप लगाया कि प्रोजेक्ट के नाम पर युवाआें को गुमराह किया जा रहा है। महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल की भूमिका पर भी सवाल उठाए।
तानाशाही नहीं चलेगी
जनसुनवाई में अपना पक्ष रखने के बाद कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस जिंदाबाद, तानाशाही नहीं चलेगी, खोके सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। माहौल गरमाता देख पुलिस बल ने व्यवस्था संभाली। कांग्रेसी नारेबाजी करते हुए बाहर निकल गए। कांग्रेसियों में उमाकांत अग्निहोत्री, अतुल कोटेचा, श्रीकांत ढाेलके, वसीम खान, विवेक निकोसे आदि शामिल थे।
समर्थन में खड़े हुए स्थानीय लोग
इधर महादुला नगर पंचायत के अध्यक्ष राजेश रंगारी, बंडू कापसे, शुभम आवरकर, बालू घरडे व सतीश पाटील ने प्रस्तावित प्रोजेक्ट के समर्थन में कई दलीलें दीं। प्रोजेक्ट से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। पर्यावरण के मानकों पर अमल करते हुए प्रोजेक्ट लगाने को कहा। प्रोजेक्ट में स्थानीय को ही जगह मिले। बाहरी लोगों को प्रस्तावित प्रोजेक्ट में रोजगार नहीं देने की अपील की।
परिसर में भारी पुलिस बल तैनात
जिलाधीश डा. विपिन इटनकर, महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल (एमपीसीबी) के प्रादेशिक अधिकारी अशोक करे व एमपीसीबी के वरिष्ठ फील्ड ऑफिसर उमाशंकर भादुले ने पर्यावरण संबंधी जनसुनवाई ली। प्रस्तावित पावर प्रोजेक्ट का विरोध होने की पूर्व सूचना होने से परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। जिलाधीश ने भरोसा दिया कि जनसुनवाई में जो मुद्दे उठाए गए हैं, उस पर गंभीरता पूर्वक विचार होगा। जनसुनवाई में राजनीतिक भाषण देने की बजाय प्रोजेक्ट पर बात करने की भी सूचना दी गई थी।
्
Created On :   30 May 2023 11:59 AM IST