नागपुर में दही हांडी की धूम, शामिल हुए फडणवीस- मच गया शोर सारी नगरी रे

नागपुर में दही हांडी की धूम, शामिल हुए फडणवीस- मच गया शोर सारी नगरी रे
  • दही हांडी की धूम
  • मच गया शोर सारी नगरी रे
  • बेलतरोड़ी में गोपाल काला और दही हांडी का आयोजन

डिजिटल डेस्क, नागपुर | शहर में विविध स्थानों पर आयोजित दही हांडी कार्यक्रमों में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शामिल हुए। उन्होंने लोगों से कहा कि भगवान कृष्ण के जीवन दर्शन से सभी ने प्रेरणा लेना चाहिए। दहीहांडी में प्रेम का गोपालकाला वितरण कर समाज में प्रेम भावना बढ़ाएं। फडणवीस ने अवस्थीनगर, कमाल चौक, कोतवाली, शारदा चौक में दही हांडी कार्यक्रमों में भेंट दी। उन्होंने गोविंदा पथक की योग्य सुरक्षा का आवाहन भी किया। विधानपरिषद सदस्य प्रवीण दटके व संबंधित मंडलों के पदाधिकारी उनके साथ थे।

बेलतरोड़ी में गोपाल काला और दही हांडी का आयोजन

उधर श्री दत्त मंदिर बेलतरोड़ी नागपुर में गोपाल काला एवं दही हांडी कार्यक्रम भक्तिमय माहौल में मनाया गया। दही हांडी का आयोजन श्री दत्त सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अरविंद भाजीपाले ने किया। कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वहां मौजूद महिलाओं ने 'किती सांगु मी सांगु कोणाला' और 'आज गोकुलात रंग खेळतो हारी' जैसे गानों पर जमकर ठुमके लगाए। कार्यक्रम का समापन सभी को गोपालकला का प्रसाद देकर किया गया। इस अवसर पर महानुभाव पंथ के बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस अवसर पर राकांपा अध्यक्ष प्रशांत पवार, कार्यकारी अध्यक्ष श्रीकांत शिवणकर, ओबीसी के क्षेत्रीय समन्वयक ईश्वर बालबुधे, अस्मिता काले, विशेष सब्जीवाले, प्रतीक खापरे, अशोक पाठराबे, सचिन पाटील, नंदलाल वंदेश्कर, शालुताई वनदेशकर, रोशनी खसरे आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Created On :   10 Sept 2023 5:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story