- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- स्वाइन फ्लू से एक संदिग्ध की मौत -...
स्वाइन फ्लू से एक संदिग्ध की मौत - मनपा ने कहा- बुधवार को समिति करेगी पुष्टि
- स्वाइन फ्लू से एक संदिग्ध की मौत
- बुधवार को समिति करेगी पुष्टि
डिजिटल डेस्क, नागपुर. बरसात के आरंभ होते ही शहर में डेंगू, चिकुनगुनिया समेत अन्य संक्रामक बीमारियां बढ़ गई हैं। प्रशासन की ओर से उपाय योजना को लेकर तमाम दावे भी किए जा रहे हैं। इस बीच स्वाइन फ्लू से बुजुर्ग की मौत का मामला सामने आया है। रामदासपेठ के निजी अस्पताल में पिछले सप्ताह मानेवाड़ा परिसर के 60 साल के बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत हुई है। अस्पताल के चिकित्सकों से मरीज के संकलित नमूनों के आधार पर प्राथमिक रूप से स्वाइन फ्लू से मौत माना गया है। मरीज की मौत के बारे में मनपा प्रशासन को सूचना देकर मेडिकल दस्तावेज सौंपे गए हैं। मनपा स्वास्थ्य विभाग ने भी स्वाइन फ्लूू का संदिग्ध मामला माना है। हालांकि पुष्टि के लिए प्रशासन ने बुधवार 12 जुलाई को मृत्यु अन्वेषण समिति की बैठक बुलाई है। वहीं दूसरी ओर मृतक के घर के समीप उपाय योजना आरंभ कर दी गई है।
बुधवार 12 जुलाई को मृत्यु अन्वेषण समिति की दोपहर 1 बजे बैठक बुलाई गई है। इस समिति में मेयो के मेडिसीन विभागप्रमुख, माइक्रोबायोलॉजी विभाग प्रमुख, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शल्य चिकित्सक और मलेरिया विभाग के सहायक संचालक शामिल रहेंगे। बैठक के दौरान मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी मृत बुजुर्ग की मेडिकल रिपोर्ट समेत अन्य बीमारियों का ब्योरा रखेंगे।
परिसर में उपाय योजना आरंभ
डॉ. नरेन्द्र बहिरवार, स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, मनपा के मुताबिक सप्ताह भर पहले स्वाइन फ्लू के एक संदिग्ध की मौत का मामला सामने आया है। अन्वेषण समिति के विशेषज्ञों की जांच के बाद ही स्वाइन फ्लू से मौत होने की पुष्टि हो पाएगी। फिलहाल संबंधित परिसर के 150 घरों के सदस्यों के रक्त नमूनों की जांच के साथ ही जल-जमाव वाले क्षेत्र का सर्वेक्षण किया जा रहा है। इलाके में रक्त नमूनों का संकलन आैर फवारणी समेत अन्य कार्यवाही की जा रही है।
चिकनगुनिया, डेंगू का संक्रमण
करीब 15 साल बाद एक बार फिर से चिकनगुनिया का संक्रमण हो रहा है। इस साल जनवरी से 15 जून तक जिले में संदिग्ध रूप से 34 मरीज मिले है, इन मरीजों की सिरम जांच के बाद मनपा क्षेत्र में 3 और वर्धा जिले में 8 मरीजों को चिकनगुनिया संक्रमित पाया गया है। वहीं दूसरी ओर डेंगू का संक्रमण भी नजर आ रहा है। इस साल जनवरी से 15 जून तक जिले में 6 डेंगू संक्रमित मिले है। इसके अलावा गोंदिया जिले में 8, चंद्रपुर में 9, गड़चिरोली में 10 और वर्धा में 3 मरीज भी मिले हैं।
Created On :   11 July 2023 6:12 PM IST