नागपुर: पीओपी की लक्ष्मी मूर्तियों पर लगे पाबंदी

पीओपी की लक्ष्मी मूर्तियों पर लगे पाबंदी
  • केंद्रीय प्रदूषण मंडल के दिशानिर्देश और उच्च न्यायालय के आदेश का पालन
  • पीओपी की लक्ष्मी मूर्तियों पर लगे पाबंदी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. केंद्रीय प्रदूषण मंडल के दिशानिर्देश और उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए शहर में पीओपी की लक्ष्मी की मूर्तियों पर पाबंदी लगाने की मांग पारंपरिक मूर्तिकार व हस्तकला कारीगर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक ने की है। गणेश मूर्तियों की भांति बिक्री से पहले पीओपी की मूर्तियों को जब्त करने का अभियान भी चलाने की मांग की है। इस संबंध में घनकचरा व्यवस्थापन विभाग के उपायुक्त व संचालक डॉ. गजेंद्र महल्ले को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि दीपावली की पूजा के लिए शहर के चौराहों और बाजारों में भारी संख्या में प्लास्टर आफ पॅरिस की मूर्तियां आ चुकी हैं। मनपा, पुलिस विभाग और पारंपारिक मूर्तिकार संगठन की संयुक्त दल की कार्रवाई आरंभ की जानी चाहिए। इस मामले में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भी ज्ञापन दिया गया था, लेकिन अब तक कोई भी पहल नहीं हो पाई है।

शहर में बुरे हाल

हर साल दीपावली के बाद लक्ष्मी की मूर्तियाें का विसर्जन कर दिया जाता है, लेकिन प्लॉस्टर आफ पेरिस से निर्मित होने के चलते डूब नहीं पाती है। मूर्तियां मंदिरों के अहाते, पेड़ों के समीप, चौराहों और डिवाइडर समेत तालाब के किनारे बुरे हाल में छोड़ दी जाती हैं। धार्मिक श्रद्धा से पूजन के बाद मूर्तियों के बुरे हाल को रोकने के लिए समय रहते कार्रवाई आवश्यक है।

Created On :   8 Nov 2023 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story