- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सोमवार को विभागीय लोकशाही दिन
सोमवार को विभागीय लोकशाही दिन

By - Bhaskar Hindi |9 July 2023 4:48 PM IST
- विभागीय आयुक्त कार्यालय में सुबह 11 बजे आयोजन
- सोमवार को विभागीय लोकशाही दिन
डिजिटल डेस्क, नागपुर | महीने के हर दूसरे सोमवार को विभागीय लोकशाही दिन का आयोजन होता है। सोमवार 10 जुलाई को विभागीय आयुक्त कार्यालय में सुबह 11 बजे विभागीय लोकशाही दिन का आयोजन किया गया है। विभाग से संबंधित प्रलंबित शिकायतों का निपटारा व जिला स्तरीय लोकशाही दिन में दिए गए निवेदन की कॉपी, टोकन की कॉपी व जिलाधीश कार्यालय से मिले जवाब की कॉपी के साथ विभागीय लोकशाही दिन में उपस्थित रहने का आह्वान उपायुक्त (गोसीखुर्द) घनश्याम भूगांवकर द्वारा किया गया है।
Created On :   9 July 2023 4:48 PM IST
Next Story












