विकास कार्य: चाचेर-निमखेड़ा सर्कल में विकास कार्याें का भूमिपूजन

  • विकास कार्याें का भूमिपूजन
  • चाचेर-निमखेड़ा सर्कल में भूमिपूजन

डिजिटल डेस्क, मौदा. चाचेर-निमखेड़ा जिप सर्कल में चाचेर व खोपड़ी में विधायक आशीष जयस्वाल के विशेष प्रयास से खनिज विकास निधि अंतर्गत मंजूर विविध विकास कामों का भूमिपूजन विधायक आशीष जयस्वाल के हाथों किया गया। इस अवसर पर जिप सदस्य कैलास बरबटे, पूर्व जिप सदस्य नंदा लोहबरे, अशोक झाड़े, धर्मराज बावनकुले, आनंद कुल्लरकर, विकास झाड़े, योगीराज घरपड़े, बाबा शेख, गोंडू छवारे, वाहप अली शेख, नितेश वांगे, राहुल मेश्राम, कैलास सोमनाथे, अशोक गड़े, अनुराग बादुले, सुरेंद्र झाड़े, भोजराज कुल्लरकर, प्रेमदास कुल्लरकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Created On :   17 Sept 2023 4:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story