रामदेव बाबा की ध्वजायात्रा: जयघोष से गूंजा ध्वजा यात्रा मार्ग, धूमधाम से निकली बाबा की ध्वजायात्रा

जयघोष से गूंजा ध्वजा यात्रा मार्ग, धूमधाम से निकली बाबा की ध्वजायात्रा
  • श्री रामदेव बाबा भक्त मंडल चैरिटेबल ट्रस्ट का आयोजन का 21वां वर्ष
  • जगह-जगह पर भव्य स्वागत
  • इच्छापूरण ध्वजा यात्रा

डिजिटल डेस्क, नागपुर | श्री रामदेव बाबा के जन्मोत्सव पर भव्य ध्वजायात्रा का आयोजन श्री रामदेव बाबा भक्त मंडल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर समाज के अनेक रामदेव बाबा भक्त शामिल हुए। संयोजक ओम प्रकाश ने बताया कि जन्मोत्सव पर सुबह 7.30 बजे लकड़गंज के रामदेव बाबा मंदिर में भूतड़ा परिवार की ओर से अभिषेक हुआ। पश्चात भव्य ध्वजा यात्रा निकाली गई। ध्वजायात्रा मार्ग ‘जय बाबे री' से गूंज उठा। बैंड बाजा, घोड़ा, प्रतिहारी दल व भजन सम्राट श्याम शुभम ने बाबा के एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर मुख्य रूप से बापजी तेजराम जी जैन(कामठी), कृष्णा खोपड़े, आभा बिज्जू पांडेय, चेतना राजू भाई टांक, पुरुषोत्तम मालू, प्रशांत भैया, गोपाल भैया, कमल बाबू लाहोटी, छोटू सारडा, कमल तापड़िया, ओम बाबू बंग, जगदीश बियानी, राजेश खंडेलवाल, सुनील धोतकर, मधुसूदन बिनजानी, सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे। ध्वजायात्रा का मार्ग पर अनेक संस्था व संगठनों ने जोरदार स्वागत किया। रामदेव बाबा सार्वजनिक समिति की ओर से राजेन्द्र पुरोहित, एडवोकेट प्रदीप अग्रवाल, श्याम राठी, अशोक पचेरिवाल, दिनेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, भगवानदास डागा ने विशेष स्वागत किया। यात्रा श्री रामदेव बाबा मंदिर टेकड़ी, काटोल रोड पर पहुंची। यहां मंदिर में धूमधाम से उत्सव मनाया गया। अग्रसेन चौक से महल माहेश्वरी संगठन व ज्योति महिला मंडल यात्रा में शामिल हुए। श्रद्धालुओं की वापसी के लिए मंदिर से निःशुल्क बस व ई रिक्शा की व्यवस्था की गई।

जगह-जगह पर भव्य स्वागत

श्री रामदेव बाबा मंदिर काटोल रोड टेकड़ी की ओर से नागपुर के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाली सभी ध्वजाओं का स्वागत श्री रामदेव बाबा सार्वजनिक समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण नुवाल एवम सचिव राजेंद्र पुरोहित, अशोक पचेरीवाला, श्यामसुंदर राठी, अधि. प्रदीप अग्रवाल (अध्यक्ष, मंदिर समिति,) भगवानदास डागा, संजय अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, सुनील भूतड़ा, सतीश अग्रवाल, विजय मुंदडा आदि द्वारा सभी विभिन्न क्षेत्रों से आने वाली ध्वजाओं के साथ पैदल यात्रियों का स्वागत किया गया। 111 फीट ध्वजा वाली यात्रा श्री रामदेव सेवक संघ, पुरातन श्री रामदेव बाबा मंदिर लकड़गंज, माहेश्वरी युवा संघटना सीताबर्डी,श्री रामदेव बाबा मंडल वाडी, श्री माहेश्वरी रामदेव बाबा भक्त महल बाबा रामदेव भक्त मंडल मानेवाड़ा, जांगिड़ ब्राह्मण समाज सेवा मंडल लाडेकर ले-आउट आदि क्षेत्रों से आने वाली यात्राओं का सुबह 11 बजे से लगातार स्वागत होना शुरू हुआ। भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे एवं मंदिर समिति की ओर से प्रसाद व्यवस्था का भरपूर आनंद लिया।

इच्छापूरण ध्वजा यात्रा

हाथों में इच्छापूरण की कामना लिए ध्वज लेकर बड़ी संख्या में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। अवसर था श्रीरामदेव बाबा भक्त परिवार की ओर से बाबा रामदेव प्रकटोत्सव (भादवा सुदी दूज) के पावन पर्व पर इच्छा पूरण ध्वजा यात्रा का। शनिवार को श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर, हल्दीराम फैक्ट्री, वर्धमान नगर, नागपुर से इच्छापूरण ध्वजा यात्रा निकाली गई। सुबह 7 बजे बापजी तेजराजजी जैन के हाथों महाआरती के बाद श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर से इच्छा पूरण ध्वजा यात्रा प्रारंभ हुई। बाबा के जयकारों से यात्रा मार्ग गुंजायमान हो रहा था। घोड़े पर विराजमान बाबा के सजीव पात्र के रूप में हिमांशु जोशी आकर्षण का केंद्र रहे। सुप्रसिद्ध जम्मा गायक पंकज उपाध्याय ने बाबा का संगीतमय गुणगान से समां बांध दिया।

Created On :   17 Sept 2023 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story