मार्गदर्शन: वर्तमान में जीना सीखें, अपनी खुशियों की चाबी पड़ोसी को न सौंपें : कर्नल चतुर्वेदी

वर्तमान में जीना सीखें, अपनी खुशियों की चाबी पड़ोसी को न सौंपें : कर्नल चतुर्वेदी
  • ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान का व्याख्यान
  • "ढलती उम्र में आनंदी जीवन के मंत्र’ पर मार्गदर्शन
  • किसी से भी कोई अपेक्षा न रखने की दीसलाह

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वरिष्ठ नागरिकों को अपना भूतकाल भूल कर वर्तमान में जीना चाहिए। मैं क्या था, किस पद पर था यह अब इतिहास हो गया है, आज मैं जो हूं उसमें मैं कैसे खुश रह सकता हूं यह सोचना चाहिए। अपनी खुशियों की चाबी पड़ोसी को न सौंपें। यह सलाह विख्यात मोटीवेशनल वक्ता कर्नल संजय चतुर्वेदी ने दी। "ढलती उम्र में आनंदी जीवन के मंत्र’ विषय पर ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में कामठी कंटोनमेंट के कमांडिंग अधिकारी कर्नल संजय चतुर्वेदी बोल रहे थे। प्रतिष्ठान के कार्याध्यक्ष दत्ता मेघे की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में तरुण श्रीवास्तव प्रमुख अतिथि रूप में उपस्थित थे।

प्रतिष्ठान के सचिव डॉ राजू मिश्रा तथा कोषाध्यक्ष अशोक मानकर और ट्रस्टी नानासाहेब समर्थ, डाॅ संजय उगेमुगे, प्रतापसिंह चव्हाण उपस्थित थे। ज्येष्ठ जनों ने किसी से भी कोई अपेक्षा रखनी नहीं चाहिए। अपेक्षा नहीं रखेंगे तो अपेक्षा भंग का दुख भी नहीं झेलना पड़ेगा। यह सलाह दता मेघे ने दी। अपनी जमापूंजी अपने हाथ में रखिए, बच्चों को मत सौंपिए, अन्यथा पछताना पड़ सकता है। प्रतिष्ठान समन्वय समिति सदस्य हेमंत अंबरकर ने प्रास्ताविक, डॉ मंगला गावंडे ने आभार प्रदर्शन किया। संचालन डॉ राखी खेडिकर ने किया। सुरेश कर्दले, दिलीप कातरकर, सत्यनारायण राठी ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में माधुरी पाखमोडे, सुनील अडबे, मिलिंद वाचणेकर, श्रीधर नहाते, पुष्पाताई देशमुख, किरण मोहिते, दीपक शेंडेकर, सुरेश तन्नीरवार,, उषा पांडे, अरुण भुरे, विजय बावणकर, कालिंदीनी ढुमणे, मधुकर दहिकर, हिम्मत जोशी, मधुकर पाठक, गोविंद पटेल, राजवंती देवडे, वरिष्ठ पत्रकार अजय पांडे, किरण गोसेवाडे, डा माधुरी इंदूरकर, स्नेहा वराडपांडे मधुकर गौरकार, सुरेश उरकुडे, विनायक तिजारे आदि प्रामुखता से उपस्थित थे।

आरबीआई का वित्तीय साक्षरता सप्ताह 1 मार्च तक: नागपुर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) एक समर्पित अभियान के माध्यम से हर वर्ष प्रमुख विषयों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाता है। इस वर्ष, वित्तीय साक्षरता सप्ताह छात्रों/युवा-वयस्कों को लक्ष्य बनाकर 1 मार्च तक “करो सही शुरूआत, बनो फाइनेंशियली स्मार्ट" थीम पर मनाया जा रहा है। सप्ताह का आयोजन सिविल लाइन्स स्थित चिटनवीस सेंटर में किया गया है। सप्ताह का उद्घाटन भारतीय रिजर्व बैंक, नागपुर के क्षेत्रीय निदेशक सचिन वाय. शेंडे और मुख्य महाप्रबंधक सुजाता लाल के साथ पोस्टमास्टर जनरल, नागपुर क्षेत्र शोभा मधाले एवं मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड रश्मि दराद की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर अतिथियों के हाथों वित्तीय साक्षरता पोस्टरों का अनावरण किया गया, इस अवसर पर आरबीआई नागपुर कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी गण, प्रमुख बैंकों के ज़ोनल/क्षेत्रीय प्रभारी, अग्रणी जिला प्रबंधक (एलडीएम), जिला विकास प्रबंधक (डीडीएम), आरसेटी निदेशक और विदर्भ क्षेत्र के अन्य बैंक अधिकारी भी उपस्थिति थे।

Created On :   28 Feb 2024 11:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story