पावरफुल इंजन: थर्ड और फोर्थ लाइन पर होगा डबल पॉवर इंजन का राज

थर्ड और फोर्थ लाइन पर होगा डबल पॉवर इंजन का राज
  • मालगाड़ियों में लगाये जा रहे 12 हजार हॉर्स पावर के इंजन
  • ट्रेनों का आवागमन बढ़ गया
  • तेजी से बढ़ रही इंजनों की संख्या

डिजिटल डेस्क, नागपुर. मुंबई लाइन पर थर्ड व फोर्थ लाइन का काम तेजी से चल रहा है। जल्दी ही इसे पूरा करने के लिए रेलवे मेहनत कर रही है। इस लाइन को साकार करने के बाद रेलवे इस पर मालगाड़ियों का संचालन करनेवाली है। यानी 12 हजार पॉवर के डबल पॉवर इंजनों का इस लाइन पर राज होगा। इनकी रफ्तार भी बढ़ेगी। हाल ही में अजनी लोको शेड से 3 सौ ऐसे इंजन की मरम्मत की है। मार्च के आखिर तक इस शेड में 5 सौ इंजन को निकालने का लक्ष्य है। यानी ज्यादा से ज्यादा गाड़ियों में यह इंजन ही लगे रहेंगे। जोकि पुराने इंजनों की तुलना में मालगाड़ियों को तेज रफ्तार भी दे सकते हैं।

ट्रेनों का आवागमन बढ़ गया

वर्तमान स्थिति में नागपुर से तीनों दिशा में दो लाइन ही है, लेकिन इन पर ट्रेनों का आवागमन बढ़ गया है। यही कारण है, कि कई बार मालगाड़ियों को आउटर पर घंटों रोका जाता है। जिससे रेलवे का यातायात प्रभावित तो होता है, साथ ही पंचुलिटी भी नहीं रहती है। रेल मार्ग से देश का तेजी से विकास होने के लिए वर्षों पहले थर्ड व फोर्थ लाइन की घोषणा की थी। जिसके साकार होने में कुछ ही महीनों का इंतजार है। अभी तक यह सोचा जा रहा था, कि यहां से यात्री गाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं होगा, बल्कि इन पर डबल पॉवर इंजन वाली मालगाड़ियों का राज रहेगा। क्योंकि अभी रेलवे समय व मैन पॉवर की बचत के लिए लॉन्ग हॉल्स यानी एक इंजन को दो मालगाड़ी करीब 100 डिब्बे जोड़कर चला रही है। यह 12 हजार हॉर्स पॉवर के इंजन आसानी से डब मालगाड़ियों को खींच रहे हैं। लेकिन इन मालगाड़ियों को वर्तमान में बनी लाइनों पर चलाना मुश्किल हो रहा है। जिसका मुख्य कारण पैसेंजर ट्रेनों के लिए यह गाड़ियां रो़ड़ा बन रहे हैं। ऐसे में आनेवाले समय में इन गाड़ियों को थर्ड व फोर्थ लाइन पर ही चलाया जानेवाला है।

तेजी से बढ़ रही इंजनों की संख्या

12 हजार हॉर्स पॉवर इंजन का निर्माण बाहर हो रहा है। लेकिन इंजन की ड्यु सर्विसिंग के लिए अजनी में बनाये लोको शेड में लाया जाता है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से अजनी में इस लोको शेड का उद्घाटन भी किया है। रेलवे मिनिस्टरी व एक निजी कंपनी के जॉइन वेंचर से इसका शुभारंभ किया है। अभी तक इस लोको शेड से 3 सौ इंजन बाहर निकल चुके हैं। नये साल में 5 सौ इंजन को बाहर निकालने की तैयारी है। यानी तेजी से डबल पॉवर इंजन का निर्माण होने की बात सामने आ रही है।

Created On :   11 Sept 2023 6:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story