घातक कदम: दामाद को झूठे मामले में फंसाने वाले पिता-बेटी पर मामला दर्ज

दामाद को झूठे मामले में फंसाने वाले पिता-बेटी पर मामला दर्ज
आहत युवक ने कर लिया था सुसाइड

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पारिवारिक कलह के कारण महिला ने पति को झूठे मामले में फंसाया, इससे आहत होकर पति ने आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के लिए जिम्मेदार महिला व उसके सेवानिवृत पुलिसकर्मी पिता के खिलाफ जरीपटका थाने में प्रकरण दर्ज किया गया।

पिता सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी है : सुगत नगर निवासी पूर्व पार्षद का बेटा शांतनु नरेंद्र बालदे (25) ने 16 नवंबर 2021 को कृतिका रवि गजभिये, लष्करीबाग निवासी से प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ दिनों बाद ही पति-पत्नी के बीच घरेलू व अन्य कारणों को लेकर अनबन होने लगी, तो दोनों अलग-अलग रहने लगे थे। उनका विवाद थाने तक पहुंचा। मामला पति-पत्नी से जुड़ा होने के कारण मामला भरोसा सेल में भेज दिया गया, लेकिन वहां भी उसका कोई हल नहीं निकला।

मामला दर्ज होने से आहत होकर की थी खुदकुशी

इस बीच कृतिका ने पांचपावली थाने में अपने सेवानिवृत पुलिसकर्मी पिता रवि गजभिये की मदद से शांतनु के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में शांतनु की गिरफ्तारी हुई थी। इससे आहत होकर शांतनु ने 19 सितंबर 2023 को फांसी लगा ली थी। प्रकरण में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। जिसमें शांतनु को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप कृतिका और उसके पिता पर लगाया गया था। इस मामले में पूर्व पार्षद नरेंद्र वालदे की शिकायत पर उपनिरीक्षक काईट ने प्रकरण दर्ज किया है।

Created On :   4 Oct 2023 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story