अंधश्रद्धा के चक्कर में सर्पदंश से मरीज गंवा रहे जान

अंधश्रद्धा के चक्कर में सर्पदंश से मरीज गंवा रहे जान
  • सर्पमित्रों ने जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर से की मुलाकात
  • रामटेक के कट्टा गांव में सर्पदंश होने पर ढोंगी बाबा फैला रहे अंध विश्वास
  • सर्पमित्रों ने स्टिंग ऑपरेशन कर खोली ढोंगी बाबा की पोल

डिजिटल डेस्क, नागपुर. ग्रामीण क्षेत्र में अंधश्रद्धा के चक्कर में सर्पदंश के मरीज जान गंवा रहे हैं। पिछले दिनों रामटेक के कट्टा गांव में वाइल्ड लाइफ वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारी व सर्पमित्र नितीश भांदक्कर और साथियों ने एक स्टिंग ऑपरेशन कर कट्टा गांव में सर्पदंश के नाम पर कैसे अंधश्रद्धा फैलाकर मरीजों का इलाज हो रहा है, इसका खुलासा किया। स्टिंग ऑपरेशन के बारे में सर्पमित्रों ने जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर से मुलाकात कर उन्हें अवगत कराया। कट्टा गांव में सर्पदंश का उपचार करने के नाम पर मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।

मांग का समर्थन : नितीश के अनुुसार झाड़-फूूंक के चक्कर में एक बच्चे सहित 3 लोगों की जान जा चुकी है। इस मामले को लेकर सर्पमित्रों ने पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद से मुलाकात कर रामटेक के कट्टा गांव में अंधश्रद्धा फैलाने वाले ढोंगियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। सर्पमित्रों की इस मांग को अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के राष्ट्रीय महासचिव हरीश आडयालकर ने पुरजोर समर्थन देते हुए दोषियों के खिलाफ जादू-टोना विरोधी कानून के तहत कार्रवाई की जाने की मांग की है। सर्पमित्रों ने नागरिकों से गुजारिश की है कि सर्पदंश होने पर फौरन अस्पताल जाएं, किसी झाड़-फूंक के चक्कर में न पड़ें। इस चक्कर में जान मुसीबत में फंस सकती है। नागपुर के सर्पमित्र शहर के मेयो और मेडिकल अस्पताल में सर्पदंश के मरीज के आने पर वह खुद मदद करने पहुंच जाते हैं।

सामाजिक संस्था के माध्यम से जनजागृति अभियान

इंडो ग्लोबल सोशल सोसाइटी नामक सामाजिक संस्था के जरिए वाइल्ड लाइफ वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारी नितीश भांदक्कर व सर्पमित्रों ने प्रोजेक्टर पर विशेष जनजागृति अभियान की शुरूआत की है, इसमें सांपों के बारे में जानकारी दी जाती है, सर्पदंश होने पर क्या करें और कैसे जल्द अस्पताल मरीज को ले जाएं, यह सब विधिवत बताया जाता है। उत्तर नागपुर के म्हाडा क्वार्टर, चिखली बस्ती कलमना, राहुल गांधीनगर, आदिवासी प्रकाश नगर, वनदेवी नगर, पीलीनदी, शहंशाहनगर, ताजनगर , समता नगर सहित अन्य कई बस्तियों में सर्पदंश से बचाव के बारे में जागृति अभियान चलाया जा रहा है। नागरिकों को झाड़-फूंक से दूर रहने और सर्पदंश होने पर सीधा अस्पताल जाने की जानकारी सर्पमित्रों ने इस दौरान उपस्थित नागरिकों को दी। जनजागृति अभियान के लिए सर्पमित्र नितीश भांदक्कर, गौरांग वाइकर, लक्की खालोडे, मृणाल भरने, आकाश शेट्टीवार, बॉबी मेश्राम, अनूप सातपुते, आनंद शेलके, वैष्णवी भावने प्रयासरत हैं।

Created On :   23 July 2023 6:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story