दुरंतो : स्लीपर खचाखच और थर्ड एसी खाली-खाली

  • यात्रियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा
  • स्लीपर खचाखच और थर्ड एसी खाली-खाली

डिजिटल डेस्क, नागपुर. यात्रियों के लिए मुंबई जाने के लिए अहम समझी जानेवाली नागपुर-मुंबई-नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस में इन दिनों यात्रियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। गाड़ी के स्लीपर कोच कम करने से व थर्ड एसी के कोच बढ़ने से स्लीपर में यात्रियों की भीड़ इस कदर बढ़ गई है, कि पैर रखने के लिए जगह नहीं है, वहीं दूसरी ओर थर्ड एसी का हाल ऐसा है, कि यहां कोई बैठने वाला नहीं है। उपरोक्त गाड़ी में पहले स्लीपर के ज्यादा कोच हुआ करते थे। ऐसे में स्लीपर में जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी सुविधा हो रही थी। कम किराये में सुविधाजनक सफर उन्हें मिल रहा था। गत 2 माह पहले ही गाड़ी मंे केवल 2 ही स्लीपर बोगी रखी गई हैं।

इसकी जगह थर्ड एसी के कोच बढ़ाये हैं। लेकिन ज्यादा किराया रहने से यात्री थर्ड एसी कोच में जा नहीं रहे हैं। परिणामस्वरुप स्लीपर में यात्रियों की संख्या बढ़ रही है, वही थर्ड एसी खाली दिख रहा है।

50 के करीब वेटिंग नागपुर से सीएसएमटी जाने वाली दुरंतो की अगस्त में स्लीपर कोच की स्थिति 12 को नॉट अवेलेबल वहीं बाकी 31 अगस्त तक 50 के करीब वेटिंग अभी से वही इसी गाड़ी में थर्ड एसी में एक दो दिन छोड़ें तो सभी दिन टिकट अवेलेबल नजर आ रही है। इसी तरह मुंबई से आनेवाली गाड़ी का भी यही हाल है।

Created On :   13 Aug 2023 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story