ईडी ने आईएएस अधिकारी संजीव जायसवाल से की घंटों पूछताछ

ईडी ने आईएएस अधिकारी संजीव जायसवाल से की घंटों पूछताछ
  • कोविड जंबो सेंटर में घोटाले का आरोप
  • संजीव जायसवाल से की घंटों पूछताछ
  • ईडी की पूछताछ

डिजिटल डेस्क, मुंबई, अखिलेश तिवारी। कोविड जंबो सेंटर घोटाला केस में फंसे 1996 बैच के आईएएस अधिकारी संजीव जायसवाल से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को घंटों पूछताछ की। खबर लिखे जाने तक उनसे पूछताछ जारी थी। जायसवाल 12 बजे के करीब प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे। इससे पहले भी ईडी ने उन्हें दो बार समन भेजा था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए।

शुक्रवार को जब संजीव जायसवाल प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए, तब सूरज को भी बुलाकर आमने-सामने पूछताछ होने की संभावना थी, लेकिन सूरज चव्हाण एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए।

ईडी की टीम का दौरा

गुरुवार को ईडी की टीम ने भायखला में बीएमसी के सेंट्रल परचेज डिपार्टमेंट का दौरा किया, ताकि कोविड-19 के दौरान स्वीकृत अनुबंध से संबंधित खरीद दस्तावेज की जांच की जा सके। ईडी ने सांसद संजय राउत के करीबी सुजीत पाटकर की पार्टनरशिप फर्म लाइफ लाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विसेज को दिए गए ठेकों से संबंधित दस्तावेजों की जांच भी की।

Created On :   2 July 2023 4:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story