तैयारी: 28 को निकलेगा ईद मिलाद का जुलूस, मोमिनपुरा पहुंचकर सीपी ने लिया जायजा

28 को निकलेगा ईद मिलाद का जुलूस, मोमिनपुरा पहुंचकर सीपी ने लिया जायजा
  • सिरातुन्नबी कमेटी के पदाधिकारियों से की चर्चा
  • 28 को निकलेगा ईद मिलाद का जुलूस

डिजिटल डेस्क, नागपुर| जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस 28 सितंबर की सुबह 8 बजे सेवासदन स्थित मरकजी सीरतुन्नबी कमेटी के पंडाल परिसर से निकलेगा। यह जानकारी मरकजी सीरतुन्नबी कमेटी के अध्यक्ष सैयद परवेज रिजवी ने दी है। जुलूस को लेकर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के साथ मरकजी सीरतुन्नबी कमेटी एवं मुस्लिम समाज की अन्य क्षेत्रीय, स्थानीय तंजीमों के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में पुलिस आयुक्त की तरफ से 28 को जुलूस निकाले जाने की अनुमति पर सहमति दी गई। सैयद परवेज रिजवी ने बताया की पुलिस आयुक्त की तरफ से जुलूस सुबह 8 बजे निकलेगा और दोपहर 1 बजे तक समाप्त होगा। बैठक में मरकजी सीरतुन्नबी कमेटी के अध्यक्ष सैयद परवेज रिजवी, उपाध्यक्ष हाजी कुद्दूस खान, जनरल सेक्रेटरी अब्दुल कलाम, सेक्रेटरी जफर अली राही, ज्वाइंट सेक्रेटरी अब्दुल रहमान, ज्वाइंट सेक्रेटरी अब्दुल नदीम, कोषाध्यक्ष सलीम सोफी, सलाहकार एड. नाजिम कुरैशी, सदस्य हाजी शेख तैयब रिजवी, मोहम्मद जावेद इकबाल, हाजी तमिजुद्दीन भाई, सैयद मुमताज अली, अब्दुल मतीन, शेख इसराइल, डॉ. मोहम्मद ओवेश हसन उपस्थित थे।

सिरातुन्नबी कमेटी के पदाधिकारियों से की चर्चा

मरकजी सिरातुन्नबी कमेटी की ओर से 28 सितंबर को सेवा सदन चौक से जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकला जाएगा। गणेशोत्सव व जश्ने ईद मिलादुन्नबी एक ही समय पर आने से पुलिस की चुनौती बढ़ गई है। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार शनिवार को खुद मोमिनपुरा व सेवा सदन चौक पहुंचे। पुलिस आयुक्त सेवा सदन चौक स्थित मरकजी सिरातुन्नबी कमेटी के कार्यालय पहुंचे आैर पदाधिकारियों से चर्चा की। जुलूस की व्यवस्था बनाए रखने पर भी बैठक में चर्चा हुई। जुलूस जिस मार्ग से होकर गुजरेगा, उन इलाकों का पुलिस ने जायजा लिया। जुलूस निकलने वाले मार्ग पर पुलिस ने रुट मार्च किया। एरिया में लगने वाले पुलिस बंदोबस्त का भी जायजा लिया। कमेटी ने पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, सह आयुक्त अस्वती दोरजे, अतिरिक्त आयुक्त प्रमोद शेवाडे, उपायुक्त संजय पाटील, गोरख कमले, विजयकांत सागर, राहुल मदने, चेतना तिडके का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

ये थे उपस्थित

इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष परवेज रिजवी, उपाध्यक्ष हाजी कुद्दुस खान, महासचिव अ. कलाम, अ. लतीफ खान, अ. रहमान, जफर अली, जावेद इकबाल, शेख तैयब रिजवी, शेख इसराइल, मो. नदीम, वसीम खान, नवेद शेख, आसिफ शेख, ताज वली आदि उपस्थित थे।

Created On :   24 Sept 2023 5:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story