- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बिजली चोरी - महावितरण ने वसूले...
बिजली चोरी - महावितरण ने वसूले 31.65 लाख रुपए
डिजिटल डेस्क, नागपुर. महावितरण ने नागपुर शहर में अभियान चलाते हुए पांच दिन में 107 जगह बिजली चोरी पकड़ी। महावितरण ने 31 लाख 65 हजार की बिजली चोरी का खुलासा किया है। इसके अलावा 5 जगह बिजली उपभोग में 1.3 लाख की अनियमितता पाई गई। महावितरण ने महाल, गांधीबाग, सिविल लाइन्स व कांग्रेस नगर डिवीजन में अभियान चलाकर बिजली चोरी का भंडाफोड़ किया। बिजली हानि के कारण तकनीकि व वाणिज्यिक नुकसान भी हो रहा था। महावितरण केे मुख्य अभियंता दिलीप दोडके के मार्गदर्शन व अधीक्षक अभियंता अमित परांजपे के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में कार्यकारी अभियंता राजेश घाटाेले, समीर टेकाडे, राहुल जीवतोडे, हेमराज ढोके व स्टाफ शामिल था।
जहां बिजली हानि ज्यादा वहां किया फोकस
महावितरण ने अभियान शुरू करने के पहले उन इलाकों को चिन्हित किया जहां बिजली हानि ज्यादा है। बिजली हानि के वैसे तो कई कारण होते हैं, लेकिन इसमें मुख्य कारण बिजली चोरी होता है। नागपुर के साथ ही वर्धा, भंडारा व गडचिरोली के उड़न दस्ते को भी काम पर लगाया गया। जिन फीडरों से हानि ज्यादा है, वहां पर फोकस किया गया। लाखों की बिजली चोरी पकड़ी आैर बिजली चोरों पर जुर्माना लगाया। मुख्य अभियंता दिलीप दोडके ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि आधिकारिक बिजली कनेक्शन प्राप्त करके बिजली चोरी से बचें।
Created On :   9 Sept 2023 8:08 PM IST