कार्रवाई: 152 किसानों से 113 करोड़ रुपए का गबन

152 किसानों से 113 करोड़ रुपए का गबन
  • विजयवाड़ा से पकड़े गए 2 आरोपी
  • धरपकड़ का प्रयास नहीं किया था

डिजिटल डेस्क, नागपुर. नुकसान भरपाई दिलाने का लालच देकर 152 किसानों के करीब 113 करोड़ 46 लाख 99 हजार रुपए का गबन करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने विजयवाड़ा में एक होटल से गिरफ्तार कर नागपुर लाया है। गिरफ्तार आरोपी रमन्नाराव मुसल्या बाेल्ला (48), भारत नगर, कलमना आैर विरव्यंकटराव सत्यनारायण वाकलपुड़ी (43), डुंबरी स्टेशन, चंपा आश्रम, खंडाला, पारशिवनी निवासी हैं। आरोपियों पर मौदा थाने में धारा 406, 409, 413, 420, 465, 467, 468, 471, 120 ब, सहधारा 3 एमपीआईडी 66 बी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

धरपकड़ का प्रयास नहीं किया था

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने नागपुर जिले के 152 किसानों से संबंधित दस्तावेज लिया और फर्जी आवेदन प्रकरण तैयार कर करीब 113.46 करोड़ का गबन किया। हैरत यह कि मौदा थाने में मामला दर्ज होने के बाद इनके धर-पकड़ का प्रयास नहीं किया गया। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. हर्ष पोद्दार ने क्राइम ब्रांच के विशेष दस्ते का गठन किया। इस दस्ते ने तकनीक और गुप्त सूचना के आधार पर कर्नाटक के बंगलुरू व आंध्रप्रदेश में आरोपियों की तलाश की। बाद में दोनों को विजयवाड़ा के एक होटल से गिरफ्तार किया गया। न्यायालय ने 14 दिन के पुलिस रिमांड पर उन्हें भेजा है।

Created On :   29 Oct 2023 6:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story