धुआं-धुआं: नामी कंपनी की एजेंसी में लगी आग, खान-पान की सामग्री सहित लाखों रुपए का माल खाक

नामी कंपनी की एजेंसी में लगी आग, खान-पान की सामग्री सहित लाखों रुपए का माल खाक
  • गोटाल-पांजरी में टीन शेड के अंदर संचालित था गोदाम
  • नामी कंपनी की एजेंसी में लगी आग
  • जांच में पता चलेगा कारण

डिजिटल डेस्क, नागपुर. बेसा से कुछ किलोमीटर दूरी पर गोटाल पांजरी गांव में अवि एजेंसी के गाेदाम में शनिवार की सुबह करीब 10.30 बजे आग लग गई। चिप्स, मिठाइयां सहित लाखों रुपए के खान-पान की सामग्री जलकर खाक हो गई। गोटाल-पांजरी में संचेती स्कूल के पास शांति हाउसिंग सोसाइटी में मेघा पाटील की अवि एजेंसी का टीन शेड का गोदाम है। मनीष नगर निवासी मेघा पाटील ने हल्दीराम कंपनी की एजेंसी ले रखी है। उन्होंने गोदाम में इस कंपनी के खान-पान की सामग्री रखी थी। सूचना मिलने पर अग्निशमन दल के चार वाहन मौके पर पहुंचे। दमकलकर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कोई जीवित हानि नहीं हुई।

जांच में पता चलेगा कारण

गणेश खरतमल, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, एमआईडीसी, मिहान के मुताबिक सूचना मिलने पर मिहान के फायर स्टेशन से दो दमकल वाहन और महानगरपालिका के दो दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। धुआं काफी दूर तक फैल गया था। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान है, लेकिन जांच में पता चलेगा कि आग कैसे लगी।


Created On :   1 Oct 2023 5:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story