- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पांच ट्रेनें हुईं प्रभावित, अलग-अलग...
पांच ट्रेनें हुईं प्रभावित, अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रहीं
- विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं
- पांच ट्रेनें हुईं प्रभावित
- पटरी पर गिरी कार
डिजिटल डेस्क, नागपुर. मुंबई रेल मार्ग पर पुल से कार गिरने के कारण नागपुर की ओर आने वाली कुछ गाड़ियां प्रभावित हुईं। विदर्भ एक्सप्रेस सहित 5 गाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर घंटों रुकी रहीं, जिससे नागपुर विलंब से पहुंचीं। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं
जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलने पर रेल प्रशासन ने अप-डाउन से आने-जाने वाली सभी गाड़ियों को रोक दिया। घटना से प्रभावित होने वाली गाड़ियों में ट्रेन नंबर 12105 मुंबई-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस लगभग सवा घंटे तक वर्धा में रुकी रही। 12113 पुणे-नागपुर गरीब रथ एक्सप्रेस 54 मिनट तक और 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस 20 मिनट तक सिंदी में रोक कर रखी गई। ट्रेन संख्या 12721 हैदराबाद-निजामुद्दीन दक्षिण एक्सप्रेस 20 मिनट तक तुलजापुर और 12101 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-शालिमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 20 मिनट तक सेवाग्राम में खड़ी रही। क्षतिग्रस्त कार को ट्रैक से हटाने के बाद सुबह 10.40 बजे नागपुर-वर्धा के बीच रेल यातायात सुचारु हुआ।
Created On :   3 July 2023 6:00 PM IST