- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नौकरी के नाम पर 30.88 लाख रुपए की...
नौकरी के नाम पर 30.88 लाख रुपए की धोखाधड़ी
- पुलिस थाना साइबर में मामला दर्ज
- 30.88 लाख रुपए की धोखाधड़ी
डिजिटल डेस्क, नागपुर. ऑनलाइन जॉब दिलाने व रेटिंग टास्क को पूरा करने पर अधिक कमाई होने का लालच देकर एक व्यक्ति से साइबर अपराधी ने करीब 30 लाख 88 हजार रुपए की ठगी की। पीड़ित प्रवीण धकीते की शिकायत पर पुलिस थाना साइबर में ठगी का मामला दर्ज किया गया है।
मैसेज भेजकर पार्ट टाइम जॉब ऑफर किया
पुलिस के अनुसार रामकृष्ण चाैधरी, राधानंद नगर, मानेवाड़ा बेसा रोड, बेलतरोड़ी निवासी प्रवीण अंबादासजी धकीते (40) ने दर्ज शिकायत में बताया कि, 30 अप्रैल से 13 जून 2023 के बीच उसके साथ ठगी की गई। वह इस दौरान घर पर थे, तब उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल से वॉट्सएप पर मैसेज भेजा। उसने टेलीग्राम कस्टमर सर्विस/आईजी सर्विस पी.पी.15 नामक आईडीधारक के नाम से मैसेज किया था। मैसेज में पार्टटाइम जाॅब का ऑफर दिया था। साइबर अपराधी के झांसे में आने पर उसने प्रवीण को रेटिंग टास्क देकर निवेश करने पर लाभ होने का लालच दिया। आरोपी ने शुरू में उनका विश्वास हासिल करने के लिए फायदा पहुंचाया। पश्चात आरोपी के झांसे में आकर प्रवीण ने उसके अलग-अलग बैंक खाते में करीब 30.88 लाख रुपए जमा किए। ठगे जाने का एहसास होने पर प्रवीण ने पुलिस थाना साइबर में शिकायत की है।
Created On :   24 July 2023 7:33 PM IST