- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गणेश टेकड़ी उड़ानपुल तोड़ना शुरू,...
गणेश टेकड़ी उड़ानपुल तोड़ना शुरू, पुल के नीचे तोड़ी गईं दुकानें
- पुल के नीचे तोड़ी गईं दुकानें
- गणेश टेकड़ी उड़ानपुल तोड़ना शुरू
- पुल की जगह बनाई जाएगी 6 लेन की सड़क
डिजिटल डेस्क, नागपुर. रेलवे स्टेशन के सामने करीब 15 साल पुराने उड़ानपुल को शुक्रवार से तोड़ना शुरू कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन के समीप की यातायात समस्या को दूर करने के लिए मनपा ने 2008 में इस उड़ानपुल को बनाया था, लेकिन बदलते दौर में यातायात की समस्या अधिक विकट होने से अब पुल को तोड़कर 6 लेन की सड़क बनाने का फैसला किया गया है। पुल के नीचे बनीं सभी दुकानें गुरुवार को खाली कर दी गई थीं। ऐसे में शुक्रवार को मनपा प्रशासन ने औपचारिक रूप से महामेट्रो प्रशासन को उड़ानपुल का कब्जा दे दिया। उसके बाद महामेट्रो ने उड़ानपुल को तोड़ने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है।
175 दुकानें थीं : नए रास्ते के निर्माण के लिए करीब 5 साल पहले केन्द्र सरकार से लोकनिर्माण विभाग को 234.21 करोड़ रुपए की निधि मिली है। लोकनिर्माण विभाग, महामेट्रो और मनपा के त्रिपक्षीय अनुबंध के तहत प्रस्तावित 6 लेन के रास्ते के निर्माणकार्य की जिम्मेदारी महामेट्रो प्रशासन को दी गई है। फ्लाईओवर के नीचे की 175 दुकानदारों का पुनर्वसन की समस्या भी दूर हो गई है। मनपा के कब्जे में 17 दुकानों के साथ ही 158 दुकानदार मौजूद थे। इन 158 दुकानदारों में से करीब 60 दुकानदारों को 7.06 करोड़ का मुआवजा मनपा ने दिया है, जबकि 90 दुकानदारों ने प्रस्तावित मेट्रो के व्यावसायिक संकुल में दुकान लेने का फैसला किया है।
Created On :   15 July 2023 3:14 PM IST