- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बाजे-गाजे के साथ गणेशजी का आगमन...
पधारो बाप्पा: बाजे-गाजे के साथ गणेशजी का आगमन शुरू, गणेशोत्सव का उत्साह

डिजिटल डेस्क, नागपुर. प्रथम पूजनीय रिद्धि-सिद्धि के दाता श्री गणेशजी मंगलवार को विराजेंगे और गणेश उत्सव की धूम शुरू हो जाएंगी। सार्वजनिक पंडालों से लेकर घरों में पधारेंगे। दस दिवसीय गणेश उत्सव 28 सितंबर तक रहेगा। ‘गणपति बाप्पा मोरया’ के जयघोष के बीच प्रतिमा निर्माण स्थल चितारओली महल से गणेशजी का आगमन बाजे-गाजे के साथ रविवार से ही शुरू हो गया है। लोग गणेशजी की विशाल प्रतिमा से लेकर घर पर विराजित करने के लिए छोटी प्रतिमा ट्रक से लेकर कार और ठेले पर ले जाते दिखाई दिए। अनेक भक्त गणेशजी को शीश पर धारण कर ले गए। मंगलवार को मेला लगेगा।
श्री चिंताहरण गणेश मंदिर साई वसणशाह चौक स्थित श्री चिंताहरण गणेश मंदिर में गणेशोत्सव का मंगलवार को शुभारंभ होगा। संयोजक मनोहर चावला के अनुसार सुबह कमलेश पांडेय के हस्ते दुग्धाभिषेक होगा। नए वस्त्र अमित अरचित होगें पुजा अर्चना के साथ आरती होगी एवं गणेशोत्सव का शुभारंभ होगा। प्रतिदिन आरती एवं महाप्रसाद का आयोजन किया गया है। भक्तगण में मोहन बजाज, अरुण मुलचंदानी, अनिल माखीजानी उपस्थित रहेंगे।
Created On :   19 Sept 2023 4:03 PM IST












