- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जनरल टिकट मिलती है पर कहां यह मालूम...
जनरल टिकट मिलती है पर कहां यह मालूम नहीं
डिजिटल डेस्क, नागपुर. रेलवे स्टेशन पर इन दिनों जनरल टिकट के लिए यात्रियों को भटकना पड़ रहा है, क्योंकि परिसर स्थित टिकट काउंटर हॉल के बाहर जनरल टिकट के बारे में कुछ भी नहीं लिखा है। ऐसे में यात्री यहां से वहां दौड़ते-भागते रहते हैं। यात्री केन्द्र ने इसकी सुध लेते हुए रेलवे प्रशासन को एक ज्ञापन देकर फलक में थोड़ा सुधार करने की मांग की है।
फलक पर उल्लेख नहीं
नागपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिम द्वार पर जीआरपी थाने के बगल में पीआरएस है। इसके भीतर आरक्षित टिकटें मिलती हैं। साथ ही दूसरी तरफ जनरल टिकटें भी मिलती है, लेकिन पीआरएस के बाहर लगाए फलक पर केवल आरक्षण, बुकिंग कार्यालय लिखा है। यहां न तो टिकट नाम का जिक्र है, और न ही यहां जनरल टिकट मिलने का कोई उल्लेख किया है। इसे लेकर रेलवे की ओर से सुधार करने के लिए भारतीय यात्री केन्द्र की ओर से सचिव बसंत शुक्ला की ओर से प्रशासन को निवेदन देकर इसमें सुधार की मांग की है, ताकि यात्रियों को परेशान न होना पड़े।
Created On :   8 Sept 2023 6:12 PM IST